इन 7 लोगों को भूलकर भी नहीं चबानी चाहिए नीम की पत्तियां, बरतें ये सावधानियां lesser known secrets of neem know who should avoid eating neem leaves side effects, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थlesser known secrets of neem know who should avoid eating neem leaves side effects

इन 7 लोगों को भूलकर भी नहीं चबानी चाहिए नीम की पत्तियां, बरतें ये सावधानियां

  • Side Effects Of Eating Neem Leaves: सेहत के लिए बेहद गुणकारी होने के बावजूद क्या आप जानते हैं कुछ लोगों की सेहत के लिए नीम की पत्तियां चबाना सही नहीं होता है। नीम की पत्तियां चबाने से उनकी सेहत को फायदे की जगह नुकसान होने लगता है। आइए जानते हैं किन लोगों को भूलकर भी नीम की पत्तियां नहीं चबानी चाहिए।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
इन 7 लोगों को भूलकर भी नहीं चबानी चाहिए नीम की पत्तियां, बरतें ये सावधानियां

Side Effects Of Eating Neem Leaves: नीम की पत्तियां चबाने के आपने आज तक कई फायदे सुने होंगे। रोजाना खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करके पाचन में सुधार और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इतना ही नहीं नीम की पत्तियां एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होती हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करके व्यक्ति को जल्दी बीमार पड़ने से बचाती है। सेहत के लिए इतनी गुणकारी होने के बावजूद क्या आप जानते हैं कुछ लोगों के लिए नीम की पत्तियों को चबाने की मनाही होती है। नीम की पत्तियां चबाने से उनकी सेहत को फायदे की जगह नुकसान होने लगता है। आइए जानते हैं किन लोगों को भूलकर भी नीम की पत्तियां नहीं चबानी चाहिए।

इन 7 लोगों को नहीं चबानी चाहिए नीम की पत्तियां

गर्भवती महिलाएं

नीम की पत्तियां गर्भाशय पर प्रभाव डालकर गर्भपात का जोखिम बढ़ा सकती हैं। गर्भवती महिलाओं को नीम का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

ऑटो इम्यून डिजीज

अगर आपको किसी भी तरह की कोई ऑटो इम्यून डिजीज है, तो बेहतर होगा कि आप नीम के पत्तों का सेवन करने से बचें। दरअसल, नीम इम्यून सिस्टम को ज्यादा एक्टिव कर देता है। जिसकी वजह से कई बार ऑटो इम्यून डिजीज के लक्षण भी तेजी से उभरने लगते हैं। यह कंडीशन मरीज के लिए सही नहीं होती है।

छोटे बच्चे

छोटे बच्चों का पाचन तंत्र बेहद संवेदनशील होता है। ऐसे में नीम की पत्तियों का सेवन उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। नीम की पत्तियों के सेवन से बच्चों में उल्टी, दस्त, और पेट में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, नीम की पत्तियों में मौजूद कुछ तत्व बच्चों के लिए एलर्जी का कारण भी बन सकते हैं।

लो ब्लड शुगर रोगी

नीम का सेवन ब्लड शुगर को लो कर सकता है। ऐसे में डायबिटीज की दवा लेने वाले या हाइपोग्लाइसीमिया के मरीजों को नीम का सेवन सावधानी से करना चाहिए।

लीवर या किडनी रोगी

नीम की पत्तियों का अत्यधिक सेवन लीवर और किडनी पर दबाव डाल सकता है। इन रोगों से पीड़ित लोगों को नीम का सेवन करने से बचना चाहिए।

एलर्जी से पीड़ित लोग

कुछ लोगों को नीम की पत्तियों से एलर्जी होती है। ऐसे लोगों को नीम की पत्तियां चबाने से त्वचा पर चकत्ते, खुजली या सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है। अगर आपको नीम से एलर्जी है तो नीम का सेवन ना करें।

सर्जरी से पहले

नीम ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की कोई सर्जरी होनी है तो उसे कम से कम 2 हफ्ते पहले से इसका सेवन बंद कर देना चाहिए।

बरतें ये सावधानियां

-अगर आप किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो नीम की पत्तियां चबाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

-अधिक मात्रा में नीम का सेवन न करें। ऐसा करने से मतली, उल्टी या चक्कर आ सकते हैं।

-हमेशा ताजी और साफ नीम की पत्तियों का उपयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।