ट्रैवल में कपड़ों को धोने का ये तरीका जरूर जान लें, काम हो जाएगा आसान
Tips to do laundry in travelling: सफर के दौरान कपड़े गंदे हो जाना कॉमन है। खासतौर पर अगर साथ में बच्चे हैं। ऐसे में आपको होटल या फिर कहीं पर भी कपड़े साफ करने का ये आसान तरीका जरूर पता होना चाहिए। जिससे ना केवल कपड़े साफ रहेंगे बल्कि घर आने पर काम भी नहीं बढ़ेगा।

ट्रैवल करना तो सबको पसंद होता है। ऊंचे पहाड़, नदी, समुंदर की सैर तो सब चाहते हैं। लेकिन ट्रैवल के बाद गंदे कपड़ों का जो अंबार होता है। खासतौर पर साथ में अगर बच्चे हैं तो उनके कपड़े जल्दी-जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में उसे साफ करना मुश्किल लगता है। इसिलए कुछ ट्रिक का पता होना चाहिए। जिससे कि ट्रैवल के दौरान ही अपने कपड़ों को साफ कर रखा जा सके। ये ना केवल आपके बैग को हल्का करने का भी काम करेगा बल्कि सफर के बाद काम भी नहीं बढ़ाएगा। तो आप चाहे होटल में रुके हो या फिर कैंप में कपड़ों को धोने का ये तरीका जरूर जान लें।
लांड्री डिटरजेंट और किट जरूर रखें पास
ट्रैवल पर जा रही हैं तो साथ में लांड्री डिटरजेंट और वाशिंग बार को साथ जरूर रखें। इसे कैरी करना आसान है और ये आपके गंदे कपड़ों को धोने के काम आएगा। इसके साथ वाटरप्रूफ बैग, क्लिप और एक ब्रश रखें। गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए कई बार इन चीजों की जरूरत पड़ जाती है।
होटल के सिंक में धोएं
कपड़ों को धोने की जगह नहीं है तो होटल के बाथरूम में बने सिंक में आसानी से कपड़ों को धो सकते हैं। स्टॉपर की मदद से सिंक में गर्म पानी को भर लें और डिटर्जेंट डालकर कपड़ों को दस से पंद्रह मिनट के लिए भिगो दें। हल्के हाथों से रगड़ें और साफ कर लें।
बैग में करें साफ
ट्रैवल में एक जिपलॉक बैग तो जरूर रखते होंगे। अगर होटल के सिंक में कपड़े नहीं धो पा रहे हैं तो जिप लॉक बैग में डिटर्जेंट के साथ कपड़ों को पानी में डालकर भिगो दें। दस से पंद्रह मिनट बाद अच्छी तरह शेक करें और हाथों से रगड़ कर पानी से धो लें। अच्छी तरह से निचोड़कर सुखाएं। अगर जिपलॉक बैग नहीं है तो किसी भी कपड़े रखने वाली पॉलीथिन जिसका आकार बड़ा हो। उसमे पानी और साबुन डालकर घोल बना लें और कपड़ों को डालकर पॉलीथिन का मुंह बांध दें। कुछ देर हिलाएं और दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। फिर कपड़े को निकालें और रगड़कर साफ पानी से धो लें।
हल्के कपड़ों को बैग में रखें
जब भी कहीं ट्रैवल के लिए जाएं तो ऐसे कपड़े साथ रखें जो ना केवल पहनने में हल्के हों बल्कि जो आसानी से सूख भी जाएं। ऐसे कपड़े रातभर में कमरे में डालकर भी आसानी से सुखाए जा सकते हैं। साथ ही ट्रैवल बैग का वजन भी हल्का हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।