7 stylish fancy salwar designs for suit summer special comfortable trendy bottom wears प्लाजो की जगह बनवाएं सलवार के ये 7 फैंसी डिजाइन, गर्मियों में पहनने के लिए रहेंगे बेस्ट
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलप्लाजो की जगह बनवाएं सलवार के ये 7 फैंसी डिजाइन, गर्मियों में पहनने के लिए रहेंगे बेस्ट

प्लाजो की जगह बनवाएं सलवार के ये 7 फैंसी डिजाइन, गर्मियों में पहनने के लिए रहेंगे बेस्ट

  • गर्मियों में सूट के साथ आप सलवार स्टिच करा सकती हैं। यहां कुछ लेटेस्ट सलवार के डिजाइन दिए गए हैं, जो आपको देंगे कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक।

Anmol ChauhanFri, 18 April 2025 04:54 PM
1/8

सलवार से मिलेगा कंफर्ट के साथ स्टाइल लुक

डेली वियर के लिए ज्यादातर महिलाएं सूट पहनना प्रिफर करती हैं। एक तो ये आरामदायक भी होते हैं और और देखने में भी स्टाइलिश लगते हैं। हालांकि मौसम के हिसाब से सूटों का स्टाइल कुछ बदलता रहता है। भरी गर्मी के मौसम की बात करें तो कॉटन के सूटों के साथ ढीले कुर्ते और बॉटम वियर बेस्ट रहते हैं। बॉटम वियर के लिए प्लाजो की जगह आप लेटेस्ट डिजाइन के सलवार भी स्टिच करा सकती हैं। ये आपको काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देंगी। यहां देखें सलवार के कुछ यूनिक फैंसी डिजाइन।

2/8

पटियाला सलवार देगी देसी गर्ल लुक

आपके वॉर्डरोब में एक पंजाबी पटियाला सलवार तो होनी ही चाहिए। देसी गर्ल लुक फ्लॉन्ट करने के लिए ये बेस्ट है। इसमें ढेर सारी प्लीट्स होती हैं और ये काफी घेरदार होती है। जिस वजह से इन्हें पहनने में भी कंफर्ट मिलता है और हर बॉडी टाइप पर यह काफी सूट भी करती है। (Image Credit: Janisiya_Pinterest)

3/8

स्टाइलिश लुक देगी अफगानी सलवार

अफगानी सलवार भी देखने में काफी ट्रेंडी लगती है। गर्मियों के लिए कॉटन सूट स्टिच करा रही हैं, तो अफगानी सलवार बेस्ट रहेगी। डेली वियर में पहनने के लिए ये बेस्ट रहती है क्योंकि इसमें मूव करना काफी कंफर्टेबल होता है। (Image Credit: Jaipurethnickurta_Pinterest)

4/8

स्टिच कराएं धोती सलवार

आप अपने समर कलेक्शन में धोती सलवार भी एड कर सकती हैं। ये शॉर्ट कुर्ती और टॉप के साथ काफी स्टाइलिश लगती हैं। डेली वियर में या कहीं बाहर जा रही हैं, तो धोती सलवार को स्टाइल कर सकती हैं। (Image Credit: Etsy_Pinterest)

5/8

यूनिक स्टाइल सलवार

इस तरह की फ्रंट ओपन वाली सलवार भी देखने में काफी फैंसी लगेगी। डेली वियर में पहनने के लिए ये बेस्ट है। गर्मियों में आप ऐसे कॉटन के मैचिंग सलवार और सूट स्टिच करा सकती हैं। ये आपको काफी फैंसी लुक देंगे। (Image Credit: Inching India)

6/8

ट्रेंड में है फारसी सलवार

इंडिया हो या पाकिस्तान, आजकल फारसी सलवार काफी ट्रेंड में बनी हुई है। ये ट्रेडिशनल सलवार देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, पहनने में इतनी ही कंफर्टेबल भी होती है। इसके साथ शॉर्ट, स्लीवलेस कुर्तियां काफी स्टाइलिश लगती हैं। (Image Credit: Pinterest)

7/8

हरेम सलवार

हरेम सलवार भी देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं और कंफर्टेबल भी काफी होती हैं। इन्हें आप शॉर्ट कुर्ती और टॉप के साथ वियर कर सकती हैं। कहीं बाहर जा रही हैं तो सनग्लासेज, हूप्स इयरिंग्स और बैंगल्स के साथ इन्हें पेयर कर सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

8/8

फ्लोरल सलवार

डेली वियर के लिए आप इस तरह की कुछ फ्लोरल सलवार स्टिच करा कर रख सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं और आप हर तरह के टॉप के साथ इन्हें पेयर कर सकती हैं। घर में पहनने के लिए इस तरह की कंफी सलवार बेस्ट रहेंगी। (Image Credit: EveryCute_Pinterest)