गर्मियों में जरूर खरीद लें इन स्टाइल के कपड़े, फैशनेबल लुक के साथ मिलेगा कंफर्ट भी
गर्मियों में कपड़े पहनते वक्त सबसे पहला ख्याल आता है, आराम का।पर, बात जब अच्छे से तैयार होकर बाहर जाने की होती है, तो हम सोच में पड़ जाते हैं। ऐसे में जरूरत है, वॉर्डरोब में बदलाव की। गर्मियों में आपके वॉर्डरोब में क्या-क्या हो शामिल, बता रही हैं स्वाति शर्मा

मोटी जींस, शरीर से चिपके कपड़े, लेदर स्कर्ट अब नहीं भाते। मौसम ही ऐसा है, अब तो चाहिए बस ऐसे कपड़े जो दिन भर का सुकून बरकरार रखे। कपड़े पहनने के बाद भी उसके होने का अहसास न हो। ऐसा कुछ जो चिलचिलाती धूप से बचा सके और त्वचा को सांस लेने का मौका भी दे। लेकिन सवाल यह है कि क्या इसमें आप स्टाइलिश भी नजर आ सकेंगी? अगर आपको यह ख्याल आता है तो एक बार अपने वॉर्डरोब पर नजर डालें। देखें कि क्या आपका वॉर्डरोब गर्मियों के लिए तैयार है या सिर्फ उन्हीं घिसे हुए कपड़ों से भरा है, जिन्हें पहनकर आप भले ही सुकून महसूस करती हों लेकिन घर से बाहर कदम नहीं रख सकतीं? तो क्यों न ऐसा वॉर्डरोब तैयार किया जाए जो आपके लिए आरामदायक तो हो ही, साथ ही आपके स्टाइल को भी फीका न पड़ने दे। वॉर्डरोब में कुछ सामान्य बदलाव और कुछ खास तरह के आउटफिट को शामिल कर लेने से आप घर और बाहर, हर जगह गर्मी से राहत पाते हुए भी स्टाइलिश ही नजर आएंगी।
लिनन शर्ट रखें हमेशा तैयार
लिनन या लिनन ब्लेंड वाले कपड़े आमतौर पर लोगों को खूब भाते हैं। लिनन की एक-दो शर्ट को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं। लेनिन हमेशा ट्रेंड में रहती है, साथ ही यह आपके वेस्टर्न लुक को खासा प्रभावशाली भी बना देती है। इसमें आप हल्के पेस्टल रंग, सफेद रंग, मिंट ग्रीन जैसे रंगों में चुनाव कर सकती हैं। गर्मी के मौसम में गहरे रंगों से बचें। इस कपड़े में आप ट्यूनिक या कुर्ती भी खरीद सकती हैं। बस इसके साथ ऐसा बॉटम चुनें जो आपके शरीर के आकार को बेहतर बनाए और उसका कलर टोन भी शर्ट के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाए। वैसे इस तरह की शर्ट या ट्यूनिक के साथ मोचा शेड्स, सफेद या डेनिम ब्लू रंग के बॉटम खूब फबते हैं।
खादी कलेक्शन भी है खास
खादी का नाम सुनकर वही पुरानी स्टाइल वाले धारीदार कुर्ते अगर आपके दिमाग में आते हैं, तो एक बार ऑनलाइन खादी कलेक्शन जरूर देखें। आप हैरान रह जाएंगी कि खादी में भी एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़े मौजूद हैं, जो आपको अलहदा लुक देंगे। आपको इनमें ट्यूनिक्स, वन पीस ड्रेस, टॉप, कफ्तान, फ्रॉक और यहां तक कि को-ऑर्ड सेट भी मिल जाएंगे। इस तरह का कलेक्शन न सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर ही नहीं बल्कि तमाम एग्जीबीशन और खादी आउटलेट में आसानी से मिल जाता है।
ढीले बॉटम्स का है चलन
इस मौसम में आपको ढीले बॉटम्स जैसे फ्लेयर्ड प्लाजो, लिनन या अन्य आरामदेह फैब्रिक की हाई राइज प्लीटेड पैंट, डेनिम के हाई राइज प्लाजो और फ्लेयर्ड जींस, डेनिम स्कर्ट वगैरह खूब नजर आने वाले हैं। इस तरह के बॉटम्स किसी भी लुक को लाजवाब बना सकते हैं। अपने वॉर्डरोब में एक-दो ऐसे बॉटम को शामिल करने से कहीं जाने से पहले आपको सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के बॉटम्स की सबसे अच्छी बात यह है कि ये सहज होने के साथ बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं। साथ ही अपने कैजुअल से लेकर ऑफिस लुक तक में आप कहीं भी इन्हें पहन सकती हैं।
को-ऑर्ड सेट को न भूलें
पिछले दो सालों से को-ऑर्ड सेट ट्रेंड में है और आगे भी यह ट्रेंड जारी रहने वाला है। इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना न भूलें। स्टाइलिस्ट कंचन सिंह कहती हैं कि अगर आपको यह लगता है कि को-ऑर्ड सेट नाइट सूट जैसा दिखता है तो आप गलत हैं, क्योंकि अब इनमें और भी कई विकल्प देखने को मिल रहे हैं, जैसे को-ऑर्ड सेट कुर्ता, वेस्टर्न को-ऑर्ड सेट, जैकेट को-ऑर्ड सेट आदि। आपको बस अपने शरीर के आकार के हिसाब से सही को-ऑर्ड सेट का चुनाव करना है।
सूती जैकेट भी आजमाएं
लेयरिंंग का जमाना अभी गया नहीं है। यह खासतौर पर तब काम आती है, जब आपको अपने शरीर के आकार को संतुलित रखते हुए स्टाइलिश नजर आना होता है। इस बार एक से बढ़कर एक प्रिंट में कॉटन जैकेट या ब्लेजर नजर आने वाले हैं, जो ऑफिस में आपको अलहदा अंदाज दे सकते हैं। बकौल कंचन, सूती जैकेट कई तरह की लंबाई में उपलब्ध हैं। अगर आप वेस्टर्न वियर के लिए जैकेट चाहती हैं तो आप लंबी या फिर कमर की लंबाई जितनी जैकेट ले सकती हैं। वहीं पारंपरिक भारतीय परिधान के लिए जैकेट तलाश रही हैं, तो आपको ब्लाउज की लंबाई वाले जैकेट आसानी से मिल जाएंगे।
प्रिंट और रंगों का भी रखें ख्याल
इस साल गर्मियों में ज्योमेट्रिक डिजाइन ज्यादा नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कलर ब्लास्ट थीम पर भी प्रिंट्स देखने को मिलेंगे। ब्लॉक प्रिंट अभी भी लोगों की पहली पसंद में शुमार है। इसके अलावा ट्राइबल प्रिंट और भारतीय पारंपरिक प्रिंट भी लाेगों को खूब पसंद आने वाले हैं। रंगों में इस बार मिंट की खास दस्तक नजर आ रही है। वहीं नीला रंग अभी भी बाकी अन्य रंगों को टक्कर दे रहा है। प्रकृति से जुड़े रंग जैसे भूरा, हरा और पीला आदि हमेशा ही लोगों की पसंद में शुमार रहे हैं। इनकी अच्छी बात यह होती है कि ये आपको सहज महसूस कराते हैं और दूसरे भी इस तरह के रंग को देखकर सहज महसूस करते हैं। गर्मी के लिए रंग चुनते समय इस बात का ख्याल रखें कि वे रंग गर्मी को सोखने वाले न हों। रंग जितना गहरा होगा, उतना गर्मी को सोखेगा और आप असहज महसूस करेंगी। हल्के और ऐसे रंग के कपड़े चुनें, जो हीट रिफ्लेक्टर की तरह काम करें।
फैब्रिक चुनें समझदारी से
गर्मी से राहत पाने के लिए आपको सही फैब्रिक की परख होनी चाहिए। कई बार फैंसी दिखने वाले कपड़े हमें भले ही पसंद आ रहे हों, लेकिन उन्हें पहनकर हम असहज होने लगते हैं। गर्मी के लिए कपड़े खरीद रही हैं तो प्राकृतिक फाइबर से तैयार कपड़े चुनें। ये हल्के और हवादार होते हैं। ये पसीना सोखते हैं, जिससे गर्मी का अहसास कम होता है:
• कॉटन : गर्मियों में सबसे आरामदायक अगर कुछ है, तो वह है कॉटन। इसमें गुणवत्ता के आधार पर विकल्प मौजूद होते हैं और इसी आधार पर इसकी कीमत भी तय होती है। कॉटन के कपड़े चुनते समय इनकी गुणवत्ता का खास ख्याल रखें ताकि इनकी चमक कम न हो और धुलाई के समय इनका रंग न छूटे।
• लिनन : लिनन कॉटन से उच्च गुणवत्ता वाला फैब्रिक होता है और काफी हल्का भी होता है। यों तो लेनिन फ्लेक्स फाइबर से बनता है, लेकिन आम लोगों तक इसकी पहुंच आसान करने और इसके उत्पादन की कीमत को घटाने के लिए इसे कॉटन या सिल्क के साथ मिलाकर बनाया जाने लगा है।
• सिल्क : सिल्क शरीर पर बेहद हल्का होता है और यह कभी भी असहज महसूस नहीं होने देता। सिल्क भी ऐसा कपड़ा है जिसे आप आराम से बड़े उत्सवों से लेकर आम दिनों तक में पहन सकती हैं। इन दिनों सिल्क को भी कई प्राकृितक फाइबर के साथ मिलाया जा रहा है। हालांकि इसके रखरखाव पर खास जतन करने पड़ते हैं।
• माइक्रोवेल्वेट : अगर आप पारंपरिक कॉटन और सिल्क से हटकर कुछ लुक चाहती हैं तो माइक्रोवेल्वेट एक बेहतरीन विकल्प है। वेल्वेट को सिंथेटिक और प्राकृतिक फाइबर मिलाकर तैयार किया जाता है। यह सामान्य वेल्वेट की तुलना में काफी हल्का होता है और गर्मी महसूस नहीं होने देता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।