सातवें खेलों इण्डिया यूथ गेम्स के लिए चुने जाएंगे खिलाड़ी
Deoria News - बिहार प्रांत में 4 से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश की टीम के चयन के लिए ट्रायल 21 और 22 अप्रैल को विभिन्न शहरों में होंगे। हॉकी, बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी और...

देवरिया, निज संवाददाता। बिहार प्रांत में चार से 15 मई तक सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन 21 व 22 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। इसके लिए तिथि व स्थान तय हो गए हैं। हॉकी पुरूष वर्ग के लिए ट्रायल 22 अप्रैल को पद्मश्री शाहिद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम विजयन्त खण्ड गोमती नगर, लखनऊ में होगा। वहीं बास्केटबाल पुरूष वर्ग के लिए ट्रायल 21 अप्रैल को मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। वालीबाल पुरूष वर्ग के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल 21 अप्रैल को मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, प्रयागराज में होगा। वहीं कबड्डी महिला वर्ग के लिए 22 अप्रैल को डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, वाराणसी में ट्रायल होगा। मलखम्भ महिला व पुरूष वर्ग में खिलाड़ियों का ट्रायल 22 अप्रैल को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, झांसी में होगा। खो-खो महिला व पुरूष वर्ग के लिए ट्रायल 22 अप्रैल को डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।