Fraud Alert Scammer Withdraws 17 21 Lakhs from Youth s Account in Deoria धोखाधड़ी कर खाते से 17.21 लाख रुपये निकाल लिए, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFraud Alert Scammer Withdraws 17 21 Lakhs from Youth s Account in Deoria

धोखाधड़ी कर खाते से 17.21 लाख रुपये निकाल लिए

Deoria News - देवरिया में एक युवक के खाते से 17.21 लाख रुपये निकालने के लिए एक जालसाज ने धोखाधड़ी की। युवक का आरोप है कि जालसाज ने एटीएम कार्ड बनवाने के बहाने उसके खाते की जानकारी चुराई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 19 April 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी कर खाते से 17.21 लाख रुपये निकाल लिए

देवरिया, निज संवाददाता। जालसाज ने एक युवक से धोखाधड़ी कर उसके खाते से 17.21 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले के एक जालसाज के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम धमऊर परशुराम के रहने वाले अनिल सिंह का केनरा बैंक की सिविल लाइंस रोड शाखा में खाता है। उनका आरोप है कि वागेश कुमार निवासी लडूगामा, जिला मधुबनी, बिहार, वर्तमान पता गायत्रीपुरम निकट इंद्रावती अस्पताल, देवरिया से उनका अच्छा रिश्ता रहा है। वह घर आता-जाता भी रहा है। एटीएम कार्ड न होने के चलते अनिल ने उससे बात की तो उसने एटीएम कार्ड बनवा देने की बात कही। फिर जालसाजी से अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसने एटीएम एक्टीवेट करा लिया है। सााथ ही 17.21 लाख रुपये उसके खाते से निकाल लिए। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।