कुर्ती के साथ पैंट प्लाजो पहनना पसंद करती हैं तो कुछ फैंसी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। यहां दिए डिजाइन सिंपल कुर्ती के साथ काफी अच्छे लगते हैं। यहां देखिए प्लाजो के ट्रेंडी-फैंसी डिजाइन-
पैंट प्लाजो के साइड में इस तरह से बटन लगवा सकते हैं। वैसे तो बटन वाला डिजाइन कॉमन है, लेकिन इस तरह के पैटर्न नें घुटने तक बीड्स बटन लगे हैं। Photo Credit: suitdesignsnew
स्ट्रेट कुर्ती संग प्लाजो बनवाने के लिए इस तरह के डिजाइन को ट्राई करें। इस प्लाजो में साइड डिजाइन है। और इस तरह का पैटर्न इन दिनों काफी ट्रेंड में है। Photo Credit: suitdesignsnew
शॉर्ट कुर्ती के साथ इस तरह का प्लाजो बनवा सकते हैं। इसमें नेट और मैचिंग बटन से सुंदर डिजाइन दिया गया है। Photo Credit: suitdesignsnew
फैंसी बो डिजाइन आपके प्लाजो को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। आप साइड में वी कटिंग के साथ कपड़े का सुंदर बो बनवाकर लगाएं। Photo Credit: suitdesignsnew
प्लाजो को फैंसी लुक देने के लिए इस तरह से मैचिंग रंग की कढ़ाई वाली नेट लगवाएं। ये सिंपल सूट को भी स्टाइलिश लुक दे सकती है। Photo Credit: suitdesignsnew
कॉटन के प्लाजो में आप सुंदर कॉटन की लेस लगवाएं। मैचिंग रंग में आपको इस तरह की लेस आसानी से मिल जाएगी। ये प्लाजो को काफी सुंदर लुक दे सकती है। Photo Credit: fashiontrendsbysimran
प्लाजो की मोहरी पर इस तरह के डिजाइन को बनवाएं। इस ओवर लेप करते हुए कपड़े को लगाया है, लूप के साथ मोती को लगाया है। Photo Credit: fashiontrendsbysimran
इस डिजाइन में सिलाई से कपड़े को दबाया गया है और सुंदर लेस से सजाया है। इस तरह का प्लाजो बनवाएं तो लेस कपड़े से कंट्रास्ट रंग की चुनें। Photo Credit: fashiontrendsbysimran