सब्जी दुकानदार को तलवार से किया जख्मी
सितारगंज के औदली गांव में एक युवक ने सब्जी दुकानदार पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपी ने बिना किसी कारण गाली-गलौज की और विरोध करने पर दुकानदार को सिर पर वार किया। दुकानदार के हाथ में भी चोट आई। पुलिस ने...

सितारगंज। गांव के एक युवक ने सब्जी दुकानदार को तलवार से वार कर ज़ख्मी कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम नकुलिया निवासी तस्लीम ने बताया कि शुक्रवार को वह गांव औदली में अपनी सब्जी की दुकान पर बैठा था। तभी साधुनगर निवासी कश्मीर सिंह पुत्र विक्रम सिंह तलवार लहराते हुए उसकी दुकान पर पहुंचा। बिना किसी मतलब के वह उससे गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने तलवार से उसके सिर पर वार कर दिया। बचाव करने के दौरान तलवार उसके हाथ में लग गई, जिससे वह जख्मी हो गया। पड़ोसी दुकानदार महिला समेत जब अन्य लोग बीचबचाव करने आए तो वह मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।