Major Action Against Overloaded Vehicles 6 7 Lakhs Fine Imposed and 13 Vehicles Seized ओवरलोड वाहनों पर पौनै सात लाख का लगाया जुर्माना, 13 वाहन सीज , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMajor Action Against Overloaded Vehicles 6 7 Lakhs Fine Imposed and 13 Vehicles Seized

ओवरलोड वाहनों पर पौनै सात लाख का लगाया जुर्माना, 13 वाहन सीज

Muzaffar-nagar News - ओवरलोड वाहनों पर पौनै सात लाख का लगाया जुर्माना, 13 वाहन सीज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 18 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड वाहनों पर पौनै सात लाख का लगाया जुर्माना, 13  वाहन सीज

शुक्रवार को नगर में ओवरलोडिंग वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम ने परिवहन व पुलिस के साथ मिलकर करीब पौने सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया ही बल्कि 13 वाहनों को सीज भी किया। अधिकारियों की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। पिछले दिनों से सड़कों पर दौड़ रहे गन्नों से भरे ओवरलोड वहां वाहनों की शिकायत को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम मोनालिसा जोहरी ने एआरटीओ सतीश कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी व पुलिस बल को साथ लेकर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 48 वाहनों पर 6,71,400 रुपए का जुर्माना तो लगाया ही साथ ही 13 वाहनों को सीज भी किया । कुछ अन्य वाहनों पर भी परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग की गई और जिस वाहन पर जो भी कमी पाई गई उसके अनुरूप नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई। अधिकारियों की कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़कप मच गया। एसडीएम ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि वह इसी तरीके से प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई करें तथा अपनी कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराये। किसी भी स्थिति में नियमों के विरुद्ध कोई भी वाहन रोड पर चलते हुए ना पाया जाए। इस संबंध में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि अभियान परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के साथ शुक्रवार को वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया लाखों रुपए जुर्माना लगाया गया जबकि के वहां सीज भी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।