आग से आठ परिवारों के 24 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत के वार्ड छह में रविवार को खाना बनाते समय आग लग गई, जिससे 24 घर जलकर खाक हो गए। अग्निकांड में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन...

फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित भंगही पंचायत के वार्ड छह में रविवार दोपहर की घटना खाना बनाने के दौरान लगी आग, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू
डेढ़ लाख नगदी समेत करीब 25 लाख नुकसान की अग्निपीड़ितों ने कही बात
नरपतगंज, (ए.सं.)।
नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के भोड़हर वार्ड छह में रविवार की दोपहर आग लगने से आठ परिवार के 24 घर जलकर पूरी तरह खाक हो गये। इस अग्निकांड में 25 लाख से ज्यादा की संपत्ति की नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार भंगही पंचायत के भोड़हर गांव में रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे खाना बनाने के दौरान मो निकाइल के रसोई घर से उठी आग की चिंगारी देखते ही देखते अन्य घरों को भी अपने आगोश में कर लिया। इस दौरान मो निकाइल के पांच घर व नगदी 90 हजार, मो भुटाय के पांच घर, मो इसराइल का तीन घर, परवेज के दो घर, मो जुबरेल के तीन घर, मो शमसाद के दो घर, मो नौशाद के दो घर व मो मुख्तार केदो का घर जलकर खाक हो गये। इससे पहले आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने चापाकल पंपसेट आदि लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 24 घरों को अपने चपेट में ले लिया। लोगों ने आग लगने की घटना की सूचना फुलकाहा थाना पुलिस को दी। थाने से तुरंत दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। जिसके फारबिसगंज एवं फुलकाहा से दो दमकल की अन्य गाड़ियां पहुंचकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नगदी गहने समेत पूरा घर जलकर खाक हो गये। मो निकाइल के घर में रखे 90 हजार रुपये भी पूरी तरह जलकर राख हो गये। घनी बस्ती होने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा। मौके पर नरपतगंज अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी रेणु कुमारी पहुंचकर जांच की तथा अग्निपीड़ितों को जल्द सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस अगलगी की घटना के बाद अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश है। फारबिसगंज से दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद के साथ फायरमैन विक्रम कुमार , ऋषि मुनि देव, विवेक कुमार,टीपू खान,मनोज कुमार, प्रिंस कुमार आदि ने बताया कि आग पर काबू पाया गया। इस संदर्भ में सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया है। जल्द ही अग्निपीड़ितों को आपदा मद से सहायता मुहैया करवाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।