fir registered against bdo co and police inspector after dalit house broken in begusarai bihar दलितों का घर तोड़ा, मारपीट का भी आरोप; बिहार में BDO, CO और दारोगा समेत 27 पर केस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़fir registered against bdo co and police inspector after dalit house broken in begusarai bihar

दलितों का घर तोड़ा, मारपीट का भी आरोप; बिहार में BDO, CO और दारोगा समेत 27 पर केस

कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से मारपीट का वीडियो बनाने की कोशिश की थी। लेकिन अभियुक्तों ने देख लेने पर उनके साथ मारपीट की व उनका मोबाइल भी छीन लिया। कुछ का मोबाइल तोड़ कर बर्बाद कर दिया गया। उसके बाद भी कुछ मोबाइल में फोटो व वीडियो अभी भी उपलब्ध है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, बेगूसरायMon, 28 April 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
दलितों का घर तोड़ा, मारपीट का भी आरोप; बिहार में BDO, CO और दारोगा समेत 27 पर केस

बिहार में दलितों का घर उजाड़ने और उन्हें मारपीट कर जख्मी करने के मामले में बीडीओ, सीओ और दारोगा समेत 27 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला बेगूसराय जिले का है। यहां लूटपाट करने, जातिसूचक शब्द कह अपमानित करने समेत अन्य आरोप में साहेबपुरकमाल बीडीओ, सीओ, दारोगा समेत 27 पर दलित प्रताड़ना की प्राथमिकी साहेबपुरकमाल थाने में दर्ज करायी गई है। अनुसूचित जाति-जनजाति कोर्ट के आदेश पर 24 अप्रैल को साहेबपुरकमाल थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पीड़ित साहेबपुरकमाल थाना के पंचवीर गांव निवासी रामेश्वर सदा के पुत्र हरिलाल सदा ने कई लोगों को अभियुक्त बनाया है।

यह सभी बने अभियुक्त

जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनमें- बीडीओ राजेश कुमार रंजन, सीओ सतीश कुमार, थाना के दारोगा राकेश कुमार गुप्ता, सीआई अखिलेश राम के अलावा साहेबपुरकमाल थाना के पंचवीर गांव निवासी नासीर उद्दीन का पुत्र मो. शहंशाह, मो. नईम उद्दीन का पुत्र मो. नासीर उद्दीन, मो.सयूम का पुत्र मो.चांद उर्फ भायरस, डॉ.मो.निजाम उद्दीन के पुत्र मो.गुलाब हसन, मो.डॉ.निजाम उद्दीन का पुत्र मो.इकरामूल हक उर्फ सोना शामिल हैं।

इसके अलावा मो.मुस्तफा का पुत्र मो.इंजिल, मो.वसी का पुत्र मो.बरखू, मो.मरहूम इस्लाम का पुत्र मो.गोरख, मो.खलील का पुत्र मो.रिंकू, मो.इंसान पे.नामालूम, मो.इनशान का पुत्र मो.आफताब, मो.जाफर का पुत्र मो.नसरूल्लाह, मो.खत्तार का पुत्र मो.असगर, मो.कैसर पे.नामालूम वार्ड-14, मो.सफी आलम पे.नामालूम वार्ड-9, मो.तिनकोरी का पुत्र का मो.इलिबिरा, मो.आजम का पुत्र मो.जहांगीर, मो.रिजवान का पुत्र सदाब उर्फ पिंटू चौधरी और मो.कामरन उर्फ बबलू चौधरी, कामरन उर्फ बबलू चौधरी की पत्नी फातम खातून, मो.पंडुक सलाम का पुत्र मो.खलील, मो.बाजिद का पुत्र मो.असलम, मो.तेजामूल का पुत्र मो.नासीर को भी नामजद अभियुक्त बनाया है।

प्राथमिकी में पीड़ित ने कही यह बात

दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पीड़ित हरिलाल सदा ने कहा है कि पंचवीर वार्ड-छह में 50 वर्षों से करीब 100 मुसहर परिवार रह रहे हैं। पांच जून 2023 को सभी आरोपित लाठी डंडा, खंती, ट्रैक्टर, जेसीबी लेकर टोला में आ गये। अभियुक्त नासीर उद्दीन, मो. सदाब उर्फ पिंटू चौधरी, फातमा खातून, गुलाब हसन ने गाली देते हुए बोला कि पहले ही कहते थे कि घर जमीन खाली कर भाग जाओ। नहीं भागे तो मजा चखा देते हैं। उसने सभी अभियुक्तों को आदेश दिया कि सभी मुसहर का घूर लूट लो व ध्वस्त कर दो। जो विरोध करे उसको जान मार दो। उसके बाद परिवादी, गवाह व अन्य लोगों के घर से सामान लूटपाट करने लगे। साथ ही घर को तोड़फोड़ करने लगे। सामानों को लूटकर ट्रैक्टर पर लादकर ले गया।

लूटपाट के प्रयास का आरोप

घटनास्थल पर सीओ सतीश कुमार, बीडीओ राजेश कुमार रंजन, सीआई अखिलेश राम व साहेबपुरकमाल थाना का दारोगा राकेश कुमार गुप्ता आने के बाद उनलोगों से कहा गया कि किनके आदेश से हमलोगों के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं। आरोप है कि गवाह सुधा देवी, मंजू देवी, कमली देवी के भी घर में लूटपाट की गयी। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के सरकारी मोबाइल पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो थानाघ्यक्ष ने मोबाइल रिसिव करने से परहेज किया। इस केस का अनुसंधानकर्ता दारोगा सुषमा को बनाया गया है।

इन धाराओं में अभियुक्तों पर दर्ज हुआ केस

थाना कांड संख्या 116/25 दिनांक 24 अप्रैल 2025 के तहत 147, 148, 149, 166, 452, 379, 380,307, 323, 427, 436, 354, 354(बी), 34 भादवि एंड एससी 3(1) (क्यू)(आर)(एस) (डब्ल्यू) (जेड) एससी एसटी एक्ट।

मोबाइल से वीडियो बनाया तो उसे तोड़ दिया

कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से मारपीट का वीडियो बनाने की कोशिश की थी। लेकिन अभियुक्तों ने देख लेने पर उनके साथ मारपीट की व उनका मोबाइल भी छीन लिया। कुछ का मोबाइल तोड़ कर बर्बाद कर दिया गया। उसके बाद भी कुछ मोबाइल में फोटो व वीडियो अभी भी उपलब्ध है।