Varuna Corridor Inspection DM Syatyendra Kumar Forms Committee for Improvement वरुणा कॉरिडोर की डिजाइन का अध्ययन करेगी संयुक्त कमेटी, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaruna Corridor Inspection DM Syatyendra Kumar Forms Committee for Improvement

वरुणा कॉरिडोर की डिजाइन का अध्ययन करेगी संयुक्त कमेटी

Varanasi News - वाराणसी के डीएम सत्येंद्र कुमार ने वरुणा कॉरिडोर का निरीक्षण किया और इसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए संयुक्त कमेटी बनाई। उन्होंने सीवर, पाथवे और लाइटिंग के सुधार की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 28 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
वरुणा कॉरिडोर की डिजाइन का अध्ययन करेगी संयुक्त कमेटी

वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येंद्र कुमार ने वरुणा कॉरिडोर को शत-प्रतिशत उपयोगी बनाने के लिए रविवार को निरीक्षण किया। चोक सीवर लाइन, जर्जर पाथवे, लाइटिंग, पौधरोपण और पाथवे की क्रियाशीलता आदि के सुधार के लिए उन्होंने सिंचाई, नगर निगम, जल निगम और कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल की संयुक्त कमेटी बनाई है। उन्होंने निर्देश दिया कि कमेटी आईआईटी बीएचयू द्वारा बनाई गई डिजाइन का दोबारा अध्ययन कर समाधान ढूंढ़े।

डीएम वरुणा और गंगा के तटीय विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता और दिक्कतों से रूबरू हुए। वरुणा के दोनों ओर गिरने वाले शहरी नालों और घरेलू सीवर को बहते देखा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक नाले को छोड़ बाकी सभी नाले चोक हैं। बारिश के दौरान जलभराव से सिल्ट आदि ठोस अपशिष्ट जमा होने से नाले बंद हो जाते हैं। यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा हैंडओवर नहीं लेने से परियोजना का रखरखाव नहीं हो पा रहा है। डीएम ने अपर नगर आयुक्त को तत्काल कॉरिडोर के आसपास की सफाई का निर्देश दिया।

यूनिटी माल के बारे में ली जानकारी

डीएम आदमपुर पहुंचे और यहां प्रस्तावित यूनिटी माल के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। डम्प कूड़ा, पेड़ों की कटाई, हाईमास्ट लाइट के टावर, पानी की पाइप लाइन और बिजली पोलों की शिफ्टिंग आदि कार्यों का भुगतान कराकर निर्माण शुरू कराने को कहा। उन्होंने अपर नगर आयुक्त से कहा कि जर्जर बिल्डिंग का मूल्यांकन कराकर ध्वस्त कराएं।

बंदरगाह के पास घरों का पानी बहने की शिकायत

रामनगर स्थित बंदरगाह के निरीक्षण के दौरान भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्रधिकरण के अधिकारी ने आसपास की कॉलोनी और घरों का पानी बंदरगाह के बगल में बहने का मामला उठाया। इसके लिए उन्होंने एसटीपी की डिमांड की। डीएम ने सिंचाई, जल निगम, नमामि गंगे और प्राधिकरण से संयुक्त रूप से सर्वे रिपोर्ट तलब की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।