know these 10 important things before investing in ather energy ipo एथर एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़know these 10 important things before investing in ather energy ipo

एथर एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) का आईपीओ (IPO) 28 अप्रैल यानी आज से निवेशकों के लिए खुल रहा है। आइए, समझते हैं इससे जुड़ी 10 अहम बातें...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
एथर एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) का आईपीओ (IPO) 28 अप्रैल यानी आज से निवेशकों के लिए खुल रहा है। करीब ढाई महीने के बाद यह पहला बड़ा आईपीओ है। कंपनी ने 22 अप्रैल को सेबी के पास अपना प्रॉस्पेक्टस जमा किया था। आइए, समझते हैं इससे जुड़ी 10 अहम बातें...

1. आईपीओ की डेट

खरीदारी शुरू: 28 अप्रैल (सोमवार)।

खरीदारी बंद: 30 अप्रैल (बुधवार)।

2. प्राइस बैंड : हर शेयर की कीमत: ₹304 से ₹321 (शेयर की असली कीमत: ₹1)।

3. कितने शेयर खरीद सकते हैं?

एक लॉट: 46 शेयर।

न्यूनतम निवेश: ₹304 x 46 = ₹14,000 (लगभग)।

4. आईपीओ का साइज

नए शेयर: ₹2,626 करोड़ के।

पुराने शेयर बेचे जाएंगे: प्रमोटर्स और शेयरधारक 1.1 करोड़ शेयर बेचेंगे।

5. पैसों का इस्तेमाल कहां होगा?

महाराष्ट्र में नया प्लांट: ₹927.2 करोड़।

कर्ज चुकाने: ₹40 करोड़।

रिसर्च और डेवलपमेंट: ₹750 करोड़।

मार्केटिंग: ₹300 करोड़।

नोट: यह पैसा 2026 से 2028 के बीच खर्च किया जाएगा।

6. ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है?

- GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम): +₹40।

- अनुमानित लिस्टिंग प्राइस: ₹321 + ₹40 = ₹361 (5.3% का फायदा)।

GMP का मतलब है, निवेशक IPO की कीमत से ज्यादा देने को तैयार हैं। ग्रे मार्केट में उछाल का मतलब यह नहीं कि लिस्टिंग के बाद भी शेयर ऐसे ही चढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें:IPO लेकर आ रही यह कंपनी, केनरा बैंक की है बड़ी हिस्सेदारी

7. किसे मिलेंगे ज्यादा शेयर?

QIB (बड़े निवेशक): 75% शेयर।

NII (अमीर निवेशक): 15% शेयर।

छोटे निवेशक: 10% शेयर।

8. कर्मचारियों को मिलेगा खास फायदा: कर्मचारियों के लिए 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट के साथ 100,000 इक्विटी शेयर आरक्षित किए गए हैं।

9. एंकर निवेशकों को कब मिलेंगे शेयर: 25 अप्रैल (शुक्रवार) को एंकर निवेशकों को शेयर दिए जाएंगे।

10. क्यों है खास यह आईपीओ: 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर का यह पहला बड़ा आईपीओ है। कंपनी की ग्रोथ प्लान्स और मार्केट ट्रस्ट को देखते हुए निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।