पाइप लीक होने से मेडिकल कॉलेज परिसर में बह रहा है पानी
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के पास जलकल का पाइप लीक हो गया है, जिससे पानी बर्बाद हो रहा है। पानी बहने से मरीजों और तीमारदारों को वाहन खड़ा करने में कठिनाई हो रही है। पिछले एक सप्ताह से...

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी के बगल में जलकल का पाइप लीक होने से पानी परिसर में बह कर बर्बाद हो रहा है। वहीं पानी बहने से मरीज व तीमारदारों को वाहन खड़ा करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज परिसर स्थित पानी की टंकी को भरने के लिए पाइप के जरिए पानी चढ़ाया जाता है। टंकी में पानी चढ़ाने के लिए लोहे के पाइप लगाए गए हैं। ऐसे में पानी चढ़ाने के लिए लगा लोहे का पाइप पिछले एक सप्ताह से लीक है, जिससे टंकी में पानी चढ़ाने के दौरान पानी पाइप से लीक होकर परिसर में बह रहा है। पानी बह कर इमरजेंसी के पास तक पहुंच जा रहा है, जिससे मरीज व तीमारदारों को वाहन खड़ा में भी दिक्कत हो रही है। वहीं पानी बह कर बर्बाद भी हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।