सदर प्रखंड के 17 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मिली जमीन
बक्सर के सदर प्रखंड में 17 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध हो गई है। यहां जल्द ही भवन निर्माण होगा। वर्तमान में 284 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें से केवल 88 के पास अपना भवन है। शेष...

बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर प्रखंड के 17 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध हो गयी है। यहां पर जल्द आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण होगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में कुल 284 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते है। इसमें मात्रा 88 के पास अपना भवन है। शेष 173 किराया के मकान में चलते है। 14 सरकारी विद्यालय में वहीं दो अन्य सरकारी भवन में संचालित हो रहे है। सरकार की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि किराये के मकान में चलने वाले इन केंद्रों के लिए अंचल कार्यालय की मदद से सरकारी जमीन खोजी जाए। जिससे संबंधित पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण हो सके। वर्तमान समय में अंचल कार्यालय की मदद से 36 जमीन खोजी जा चुकी है। सदर अंचल कार्यालय ने 17 केंद्रों के लिए एनओसी दे दिया गया है। शेष 19 केंद्रों के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही इनके लिए भी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार जमीन का एनओसी प्राप्त होते ही विभाग को भेज दिया जाएगा। इसके बाद विभाग की ओर से राशि निर्गत की जाएगी। इसके बाद भवन का निर्माण होगा। बता दें कि इन केंद्रों में बच्चों के खेलने, पोषाहार सहित अक्षर ज्ञान कराया जाता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं के बीच टीएचआर का वितरण होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।