कांट पंचायत में एक ही योजना का नाम बदलकर राशि निकासी
कांट पंचायत में एक ही योजना का नाम बदलकर सरकारी राशि की निकासी करने का आरोप लगाया गया है। वार्ड सदस्य खुशबू पाठक ने डीएम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। आरोप है कि 2020-21 में जो कार्य हुआ, उसी...

शिकायत राजगृह साह के घर से लेकर रोड तक नाली का निर्माण कराया थोड़ा बहुत कार्य करा कर पूरी राशि की निकासी कर ली गई है ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। कांट पंचायत में एक ही योजना का नाम बदलकर जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मी द्वारा मिलीभगत कर राशि की निकासी करने का आरोप लगाया है। पंचायत के वार्ड संख्या 6 की वार्ड सदस्य खुशबू पाठक ने इसके खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लगातार दो वित्तीय वर्ष में एक ही योजना पर कार्य कराकर सरकारी राशि का बंदर बांट करने की बात कही है। डीएम को दिए आवेदन में वार्ड सदस्य खुशबू पाठक ने कहा है कि कांट पंचायत के वार्ड संख्या 6 वित्तीय वर्ष 2020-21 में 7 निश्चय योजना से लालमोहर राम के घर से अहरा तक ढक्कन सहित नाली का निर्माण कराया गया था। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी इसी योजना में केवल नाम बदलकर राजगृह साह के घर से लेकर रोड तक नाली का निर्माण कराया गया। वार्ड सदस्य का कहना है कि जो योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में सात निश्चय से ली गई थी, उसी योजना को वित्तीय वर्ष 2022-23 में नाम बदलकर थोड़ा बहुत कार्य करा कर पूरी राशि की निकासी कर ली गई। महत्वपूर्ण है कि राजगृह साह के घर के बगल में ही लालमोहन राम का भी घर है। वार्ड सदस्य ने आरोप लगाया है कि इसमें जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मी द्वारा मिलीभगत कर राशि का बांटबांट किया गया है। लेकिन 2020-21 में 7 योजना से कराए गए कार्य की राशि का भुगतान सारा कागजात जमा करने के बाद भी सचिव व मुखिया द्वारा नहीं किया जा रहा है। वार्ड सदस्य ने डीएम से इस मामले की जांच करा कर जो दोषी जनप्रतिनिधि व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गबन की गई राशि की रिकवरी करने की मांग की है। निजी जमीन पर सड़क बनाने का लगाया आरोप कांट गांव निवासी भारत शाह ने भी डीएम को आवेदन देकर मुखिया द्वारा बिना उनकी सहमति से उनके निजी जमीन पर सड़क निर्माण करने का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके निजी जमीन पर सड़क निर्माण कराया जा रहा था। रोकने पर ठेकेदार, मुखिया तथा उनके समर्थक व सचिव ने गाली गलौज करते हुए अधिक बोलने पर हाथ पैर तुड़वाने की भी धमकी दी। इसके बाद से ही उनका पूरा परिवार भयभीत है। उन्होंने डीएम से निजी जमीन में बनी सड़क को हटाने की गुहार लगाई है। ------ नई योजना नहीं ली गई है केवल पुरानी योजना से कराए गए के कुछ भाग में मरम्मत कराई गई है। आरोप पूरी तरह से दुर्भावना से प्रेरित होकर लगाया गया है जो मनगढ़ व बेबुनियाद है। गुलाबचंद्र साह, मुखिया, कांट पंचायत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।