Upendra Kushwaha reopened wounds of Lok Sabha defeat warned BJP for Bihar assembly elections उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा का जख्म कुरेदा, BJP को चेताया- फिर ऐसा हुआ तो विधानसभा सीटें हारेंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsUpendra Kushwaha reopened wounds of Lok Sabha defeat warned BJP for Bihar assembly elections

उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा का जख्म कुरेदा, BJP को चेताया- फिर ऐसा हुआ तो विधानसभा सीटें हारेंगे

उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा सीट पर मिली हार का जख्म कुरेदते हुए अपनी सहयोगी बीजेपी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चेताया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा का जख्म कुरेदा, BJP को चेताया- फिर ऐसा हुआ तो विधानसभा सीटें हारेंगे

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव 2024 का जख्म कुरेदते हुए अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को चेताया है। उन्होंने इशारों में कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट बंटवारे की स्थिति हुई तो एनडीए को नुकसान होगा। कुशवाहा ने आरोप लगाया कि पिछले साल हुए आम चुनाव के दौरान बीजेपी के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशों का उल्लंघन किया था। इससे विपक्ष को हथियार मिल गया और इस वजह से बिहार में एनडीए को 4-5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।

उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में अपनी पार्टी आरएलएम के कार्यक्रम में जमकर भड़ास निकाली। दरअसल, उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में हार का सामना करना पड़ा था। उनकी हार की मुख्य वजह भोजपुरी स्टार पवन सिंह को माना गया, जिन्होंने बीजेपी से बगावत कर कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में सीपीआई माले के टिकट पर महागठबंधन से लड़े राजा राम सिंह कुशवाहा को काराकाट से जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर पवन सिंह तो तीसरे पर उपेंद्र कुशवाहा रहे थे।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव: एनडीए में दो बार से हार रहे सीटों की अदला-बदली होगी

बताया जा रहा है कि कुशवाहा का मानना है- सहयोगी पार्टी (बीजेपी) के कुछ नेताओं ने ही भीतरघात करते हुए उनके खिलाफ क्षेत्र में माहौल खराब किया, उन्हीं के दम पर पवन सिंह ने निर्दलीय पर्चा भरा था। हालांकि, आरएलएम चीफ ने उन नेताओं का नाम नहीं बताया।

कुशवाहा बोले- फिर से वही रवैया रहा तो विधानसभा में नुकसान होगा

बगहा में कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “जो मोदी, शाह और नड्डा के आदेशों का उल्लंघन करे, वो बीजेपी का सदस्य नहीं हो सकता है। बीजेपी के कुछ नेताओं ने पीएम, गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष की बात भी नहीं मानी। इससे विपक्ष को मौका मिल गया। इसका नतीजा हुआ कि एनडीए का वोट बंट गया। इससे सिर्फ एक (काराकाट) ही नहीं, बल्कि 5-6 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।”

ये भी पढ़ें:पवन सिंह फैक्टर बने या बनाए गए, हार पर छलका उपेंद्र कुशवाहा का दर्द

उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान बीजेपी को सचेत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "जो लोकसभा चुनाव में हुआ, वो विधानसभा चुनाव में न दोहराया जाए, नहीं तो विपक्ष को फायदा मिल जाएगा। अगर साथ वाले लोग फिर से उसी तरह का रवैया अपनाते हैं तो नुकसान हो सकता है।"