क्रिकेट एकेडमी गया छात्र लापता
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता वृंदावन कॉलोनी से शनिवार शाम छात्र क्रिकेट एकेडमी जाने के लिए घर से

वृंदावन कॉलोनी से शनिवार शाम छात्र क्रिकेट एकेडमी जाने के लिए घर से निकला था। वापस नहीं लौटने पर परिवार वाले खोजबीन करने लगे। छात्र के पता नहीं चलने पर पीजीआई कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। वृंदावन कॉलोनी निवासी आयुष पाण्डेय के मुताबिक शनिवार शाम को भाई आदर्श पाण्डेय (14) आर्यावर्त कोचिंग के लिए घर से निकला था। वह किट बैग भी साथ ले गया था। देर शाम तक वापस नहीं आने पर तलाश की। एकेडमी में पूछताछ करने पर पता चला कि आदर्श कोचिंग पहुंचा ही नहीं था। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह के मुताबिक बड़े भाई से कहासुनी के बाद छात्र के घर से जाने की बात सामने आई है। पुलिस छात्र को तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।