पालिका बोर्ड की बैठक बनी मजाक, पल-पल होते रहे हंगामे
Fatehpur News - पालिका बोर्ड की बैठक बनी मजाक,पल-पल होते रहे हंगामेपालिका बोर्ड की बैठक बनी मजाक,पल-पल होते रहे हंगामेपालिका बोर्ड की बैठक बनी मजाक,पल-पल होते रहे हंग

फतेहपुर। अप्रैल माह में बुलाई गई नगर पालिका बोर्ड की बैठक ऐतिहासिक बन गई। दोपहर एक बजे से शुरू हुई बोर्ड की बैठक देर रात तक जारी रही, इस दौरान विकास कार्यों की चर्चा कम विभिन्न बिंदुओं को लेकर पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। कभी माइक न होने को लेकर सभासदों ने हंगामा काटा तो कभी दलित सभासदों के वार्डों में विकास कार्य न कराए जाने पर जमकर हंगामा हुआ। और तो और एक सभासद ने विकास कार्य न होने पर आत्मदाह की धमकी भी दे दी। जिस पर आनन-फानन पुलिस बल को बुलाना पड़ा। बाद में मामले को शांत करा दिया गया। रात नौ बजे के बाद भी बोर्ड की बैठक अनवरत जारी रही।
पूर्व में बुलाई जाने वाली नगर पालिका बोर्ड की बैठक के कैंसिल हो जाने के बाद सोमवार को पुन: सदन की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें शुरुआत से ही हंगामा होता रहा। अब तक के कार्यकाल में सबसे अधिक लंबे समय तक चलने वाली बैठक में देर रात कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल सका। पहले सभासदों ने माइक के कारण पीछे आवाज न जाने के कारण हंगामा काटना शुरू किया। जिसके बाद बैठक को आधे में ही रोककर माइक की व्यवस्था की गई। जिसके बाद पूर्व की बैठक के ऐजेंडे को पढ़ा गया जिसमें पास होने वाले विकास कार्यों के पूरा न होने के कारण सभासदों ने चेयरमैन राजकुमार मौर्य पर अपने चहेते सभासदों के यहां विकास कार्य पूरे कराए जाने के साथ ही शेष को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। सभासदों का कहना था कि पूर्व की बैठक में 9.13 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में कुल 111 विकास कार्य करवाए जाने पर सहमति बनी थी।
जिस पर सभी कामों के टेंडर भी कराए जा चुके हैं। जिसके सापेक्ष 27 काम पूरे होने के साथ ही 25 पर काम करवाया जा रहा है। जबकि शेष 59 काम ठेकेदारों की मनमानी के चलते शुरू नहीं कराए जा सके। सभासदों का कहना था कि चंदियाना वार्ड में पानी की परेशानी होने के बावजूद अब तक नलकूप का टेंडर होने के चलते नहीं बन सका। वहीं अजगवां, अंदौली, कृष्ण बिहारी नगर में बारातघर का काम शुरू नहीं कराया जा सका। इसके साथ ही हरिहरगंज वार्ड में टेंडर होने के बाद भी रेलवे यात्रियों के स्वागत को रेठो बोर्ड सहित खंडा चौराहे का निर्माण नहीं कराया जा सका। इसके साथ ही सभासदों ने अन्य बिंदुओं को लेकर जमकर हंगामा किया।
हरिहरगंज वार्ड के सभासद ने विकास कार्यों को लेकर बोर्ड में अपनी बात रखी जिस पर बाकरगंज के सभासद शादाब अहमद के साथ उनका वाद विवाद होने लगा। जिस पर हरिहरगंज सभासद ने विरोध करना शुरू कर दिया देर तक चले हंगामे व विकास कार्य न कराए जाने की बात पर अतीश ने आत्मदाह की धमकी दे डाली। जिस पर सभी के हांथ पैर फूल गए, वाद विवाद व आत्मदाह की धमकी दिए जाने को लेकर हंगामा बढ़ते देख पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तारकेश्वर राय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां सभासद अतीश पासवान को चेयरमैन सहित कोतवाली प्रभारी ने समझा बुझाकर शांत कराया। सभासद का आरोप था कि दलित होने के चलते उनके वार्ड व गढ़ीवा वार्ड को विकास कार्यों से अछूता रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।