Eligibility Verification for PM Housing Scheme in Siddharthnagar ईओ की जांच में अपूर्ण मिले आवास, दी चेतावनी, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsEligibility Verification for PM Housing Scheme in Siddharthnagar

ईओ की जांच में अपूर्ण मिले आवास, दी चेतावनी

Siddhart-nagar News - 28 एसआईडीडी 11: भारतभारी नगर पंचायत के मांडवी नगर आवास की जांच करते ईओ राजन गुप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 29 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
ईओ की जांच में अपूर्ण मिले आवास, दी चेतावनी

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारतभारी में नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी राजन गुप्त ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का पात्रता सत्यापन करने के साथ ही पूर्व में स्वीकृति के आधार पर मिले आवास की स्थिति से भी रूबरू हुए। दो किश्त का धन मिलने के बाद भी आवास का काम पूरा न होने पर संबंधित लाभार्थियों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।

नगर पंचायत के वार्ड नं छह मांडवी नगर (अमौना पांडेय) में आवास की पात्रता की जांच करने के दौरान ईओ ने देखा कि लाभार्थी शांति देवी पत्नी छवि लाल द्वारा पूर्व में दो किश्त में दो लाख रुपये प्राप्त हुआ था, लेकिन उनके द्वारा कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। इस पर अधिशासी अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन के अन्दर कार्य को पूर्ण कराएं। ईओ ने बताया कि जो लाभार्थी आवास का दो किश्त प्राप्त कर चुके हैं, वह अपना काम पूर्ण कर ले नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नए आवेदन करने वालों को पात्रता के आधार पर ही आवास की सुविधा से आच्छादित किया जाएगा। इस दौरान उदयभान अग्रहरि, सुधांशु अग्रहरि, करुणेश तिवारी, संतोष कुमार, अमरजीत तिवारी, रोहित पटवा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।