अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर लगाया अभद्रता का आरोप
Mau News - घोसी में वकीलों ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय में धरना दिया। एसडीएम ने वकीलों के साथ अभद्रता की और पुलिस बुलाकर उन्हें बाहर निकाल दिया। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि...

घोसी। तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में गए वकीलों के साथ अभद्रता और तानाशाही रवैया अपनाते हुए एसडीएम ने पुलिस बुलाकर उन्हें अपने चैंबर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद अधिवक्ता उग्र हो गए और जमकर नारेबाजी करने के बाद तहसील में धरने पर बैठ गए। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि तहसील में चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक और जल्द ही तहसीलदार और एसडीएम का तबादला नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करेंगे। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों को रखकर दस्तावेजों के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली की जा रही है। जिससे पूरा प्रशासनिक तंत्र दलालों के इशारे पर चल रहा है। जब अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे पर एसडीएम से सवाल किए तो वह पुलिस बुलाकर चैंबर से बाहर निकाल दिए। घटना के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्र के नेतृत्व में घोसी तहसील और मऊ के वकील एसडीएम चैंबर के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेश सोनकर, जयहिंद सिंह, राजेंद्र यादव, जनार्दन यादव, पीसी राय, नदीम अख्तर, संतोष, राम बदन, सतीश पाण्डेय, पूर्व महामंत्री ब्रजेश पाण्डेय, उमाशंकर उपाध्याय, विपुल राय, भुवेश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पाण्डेय, रफियुल्लाह खान समेत बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।