खजनी में डंफर की चपेट में आने से बृजमनगंज के युवक की मौत
Maharajganj News - महराजगंज में एक दुखद बाइक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। दोनों युवक वाराणसी जा रहे थे जब एक डंफर ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक उपेंद्र के दो बच्चे हैं। पुलिस ने...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा टोला लेदवा निवासी दो युवक बाइक से वाराणसी जा रहे थे। गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर बजरा के पास दोनों डंफर की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई।
हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल संतकबीर नगर में भर्ती कराया। वहां हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में उपेंद्र (30) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात में मौत की खबर घर पहुंचते ही घर में मातम पसर गया। मृतक उपेंद्र पेंटिंग का काम करता था। उसके एक बेटी व एक बेटा हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना घर वालों को दी गई है। घटना खजनी थाना क्षेत्र में होने की वजह से सारी कानूनी कार्रवाई वहां की पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।