बीएसए के निरीक्षण में दिखीं खामियां, दूर करने का निर्देश
Maharajganj News - महराजगंज में बीएसए रिद्धी पांडेय ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधूरा शौचालय निर्माण, स्कूल परिसर में बिजली पोल और गड्ढे मिलने पर नाराजगी जताई। शिक्षकों को गुणवत्ता सुधारने और...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बीसएए रिद्धी पांडेय ने परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें अधूरा शौचालय निर्माण, विद्यालय परिसर में बिजली पोल, स्कूल बाहर गड्ढा मिलने पर नाराजगी जताते हुए कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया। बीएसए ने मिठौरा ब्लाक के वनटांगिया विद्यालय वनग्राम 26, 27 प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय नक्शा बक्शा, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया सदर के कम्पोजिट विद्यालय सोनरा का निरीक्षण किया। कम्पार्ट 26 में 353 बच्चे मौजूद रहे। बच्चों से प्रश्न पूछा। इसमें शैक्षिक गुणवत्ता बहुत अच्छी रही। लेकिन यहां अब तक शौचालय का निर्माण पूरा नहीं कराया गया है। विद्यालय परिसर में ही बिजली का खंभा लगा है। यह बात सामने आयी कि पोल को हटवाने के लिए प्रधान व अध्यापकों ने बिजली विभाग से कई बार अनुरोध किया, लेकिन नहीं हटाया गया। अध्यापकों ने बताया कि विद्यालय के बाहर गड्ढा है जो बारिश से भर जाता है। इससे बच्चों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। सोनरा में शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक रही। वनटांगिया 26, 27 व नक्शा बक्शा में भी शैक्षिक गुणवत्ता ठीक रही, लेकिन कायाकल्प पैरामीटर में चहारदीवारी, पर्याप्त शौचालय का अभाव मिला।
प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में सभी अध्यापक उपस्थित रहे। यहां स्मार्ट क्लास संचालित होते मिला। बच्चों से विज्ञान, भूगोल, पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछा, जिसमें बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिया। इस दौरान बीएसए ने सभी बच्चों टीएलएम से भी शिक्षित करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि कक्षा छह से आठ तक की कक्षाओं में भूगोल का नक्शा जरूर लगाएं। विज्ञान का मॉडल स्थापित करते हुए चार्ट बनाकर बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाने का भी निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।