युवक का निजी अंग कटा, तरह तरह की रही चर्चा
Mirzapur News - मड़िहान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक युवक घायलावस्था में पहुंचा, जिसका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था। युवक ने बताया कि वह ससुराल गया था और मजाक से नाराज होकर सुबह निकल आया था। रास्ते में बाइक...

मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पर मंगलवार की भोर एक युवक एम्बुलेंस से घायलावस्था में पहुंचा। जहां चिकित्स्कों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया l इलाज के बाद युवक सीएचसी पर घंटोz रुककर परिजनों का इंतजार करने लगा l तभी लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई l युवक के साथ हुई घटना को लेकर तरह तरह चर्चाएं व्याप्त रहीं l युवक का प्राइवेट पार्ट कटा था। हालांकि वह कुछ बताने से कतरा रहा था l बताया गया कि घोरावल धुवास निवासी एक युवक संतनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव में अपने ससुराल गया था l जिसे मंगलवार की भोर एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी मड़िहान लाया गया l जहां युवक का प्राइवेट पार्ट कटा देख चिकित्सक अचंभित रह गए l युवक के अनुसार वह अपने ससुराल कमलापुर गया था l सालियों को मजाक नागवार लगा और भोर में ही वह ससुराल से चल दिया l रास्ते में बाइक से ऐक्सिडेंट हो गया l जिसमें उसका प्राइवेट पार्ट कट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।