हर माह परीक्षा लेकर छात्रों की शैक्षिक दक्षता परखेंगे
ग्रेटर नोएडा में माध्यमिक विद्यालयों के लिए बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के प्रयास शुरू किए गए हैं। हर महीने टेस्ट से कमजोर छात्रों की पहचान की जाएगी और उन पर ध्यान केंद्रित कर अतिरिक्त कक्षाएं...

बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार के प्रयास शुरू कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलेंगी
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में अब छात्रों की शैक्षिक दक्षता परखने के लिए हर महीने टेस्ट होगा। इससे कमजोर छात्रों की पहचान की जाएगी। उन पर अधिक ध्यान देकर बोर्ड के परिणाम में सुधार किया जाएगा।
यूपी बोर्ड के परिणाम हाल ही में जारी हुए हैं। परीक्षा परिणाम के मामले में जनपद का स्थान पूरे प्रदेश में छले साल के मुकाबले गिरा है। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उसके बाद भी परिणाम बेहतर नहीं आ रहे । जबकि, राजकीय और एडेड विद्यालयों ने अच्छा प्रदर्शन रहा है। इसे देखते हुए विभाग ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा में पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाए। इसके आधार पर हर महीने छात्रों का टेस्ट कराएं।
इसका मूल्यांकन कर कमजोर छात्रों की पहचान की जाए। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य दीपा भाटी ने बताया कि कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी। इनकी पहचान करने के लिए हर माह टेस्ट लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।