Power Supply Issues in Majhagarh Consumers Demand Action Amid Frequent Outages लचर बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता नाराज़, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPower Supply Issues in Majhagarh Consumers Demand Action Amid Frequent Outages

लचर बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता नाराज़

मांझागढ़ के विभिन्न गांवों में लो-वोल्टेज और बार-बार बिजली कटने की समस्या है। उपभोक्ता केवल 6 घंटे बिजली मिलन की शिकायत कर रहे हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 29 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
लचर बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता नाराज़

मांझागढ़ । प्रखंड के विभिन्न गांवों में लो-वोल्टेज और बार-बार बिजली कटने की समस्या बनी हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन में 12 घंटों में मात्र 6 घंटे ही बिजली मिल रही है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के बावजूद बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वे आंदोलन करेंगे। शराब तस्करी में दो गिरफ्तार गोपालगंज। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्मीटोला गांव के पास से मंगलवार को 39 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नींव खुदाई को लेकर मारपीट उचकागांव । थाना क्षेत्र के कवहीं गांव में मंगलवार को निजी जमीन पर हो रही नींव खुदाई को रोकने पर पड़ोसियों ने बलि चौधरी और उनकी पत्नी उषा देवी की पिटाई कर दी। महिला का मंगलसूत्र और मोबाइल भी छीन लिया गया। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।