Akshaya Tritiya 2023 Gold Purchase Tradition Continues Amid Rising Prices in Darbhanga अक्षय तृतीया के लिए बाजार सजकर तैयार, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAkshaya Tritiya 2023 Gold Purchase Tradition Continues Amid Rising Prices in Darbhanga

अक्षय तृतीया के लिए बाजार सजकर तैयार

दरभंगा में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु और कुबेर की पूजा की जाती है। बाजार सज चुका है और सोने की खरीदारी की परंपरा जारी है, हालांकि सोने की कीमतें बढ़ी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया के लिए बाजार सजकर तैयार

दरभंगा। अक्षय तृतीया इस बार 30 अप्रैल को है। इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु व कुबेर की पूजा करने की परंपरा है। मिथिला क्षेत्र में इस दिन शर्बत व शीतल पेयजल भी वितरित किया जाता है। अक्षय तृतीया के लिए बाजार सज-धजकर तैयार है। सर्राफा समेत बर्तन आदि की दुकानों में स्टॉक कर लिया गया है। जीएम रोड के स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ ने कहा कि अभी सोने की कीमत बढ़ी हुई है, फिर भी लोग खरीदारी जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन सोने के गहने खरीदने की परंपरा है, इसलिए कम मात्रा में ही सही, लेकिन लोग खरीदारी जरूर करेंगे। इसके लिए हम लोगों ने पूर्व में ही स्टॉक मंगवा लिया है। ग्राहकों की मांग के अनुरूप तरह-तरह के डिजाइनर गहने मंगवाए गए हैं।

वहीं, दरभंगा टावर के बर्तन व्यवसायी पंकज गुप्ता ने कहा कि अक्षय तृतीया पर इस साल हम लोगों को बेहतर व्यवसाय होने की उम्मीद है। इसके लिए हमने पूर्व में ही स्टॉक मंगवा लिया है। मिर्जापुर की गृहिणी नीलम देवी ने कहा कि अक्षय तृतीया के मौके पर इस बार भी हम सोने की खरीदारी करेंगे। वहीं, वीणा देवी ने कहा कि इस बार सोने की कीमत बढ़ी हुई है, इसलिए कम मात्रा में खरीदारी करेंगे। वर्तन खरीदने की भी तैयारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।