विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत, मुकदमा दर्ज
Bagpat News - ग्वालीखेड़ा गांव में एक 27 वर्षीय विवाहिता अमरीता ने पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। अमरीता का पति और परिवार के लोग बाहर सो रहे थे, जब...

क्षेत्र के ग्वालीखेड़ा गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता ने पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुचें मृतका के परिजनों ने हंगामा कर ससुराल वालों पर उसे दहेज की खातिर मारने का आरोप लगाकर बिनौली थाने पर पति, सास, ससुर सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि मृतका अमरीता उम्र 27 वर्ष पत्नी अरविंद सोमवार की रात अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे विष्णु को साथ लेकर घर के कमरे में सो रही थी। उसका पति और परिवार के लोग बाहर सोये हुए थे। रात में करीब डेढ़ बजे जब उसका बच्चा उठकर रोने लगा तो परिजन कमरे में पहुंचे जहां अमरीता का शव पंखे से लटका हुआ मिला। परिजन उसे रात में ही बड़ौत के अस्पताल में लेकर पहुचें, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह मृतका के मायके वाले तितरोदा गांव से वहॉ पहुचें, तो उन्होंने हंगामा किया और ससुराल वालों पर उसे मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी।
मृतका के पिता सुभाष ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 17 फरवरी 2022 को तितरोदा के अरविंद पुत्र मेहरचंद के साथ की थी। शादी के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज की खातिर परेशान करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।