Thugs Steal Gold and Cash from Jale Local Woman s Distressing Experience मंगलसूत्र व 11 हजार रुपए लेकर फरार हो गए दो ठग, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThugs Steal Gold and Cash from Jale Local Woman s Distressing Experience

मंगलसूत्र व 11 हजार रुपए लेकर फरार हो गए दो ठग

जाले के वार्ड संख्या 21 में राम मिलन महतो की पत्नी सीतापरी देवी के घर से दो अज्ञात ठगों ने दिनदहाड़े मंगलसूत्र और 11 हजार रुपये चुरा लिए। ठगों ने अपने आपको गुरुभाई बताकर अंदर प्रवेश किया और तांत्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
मंगलसूत्र व 11 हजार रुपए लेकर फरार हो गए दो ठग

जाले। नगर परिषद जाले के वार्ड संख्या 21 निवासी राम मिलन महतो की पत्नी सीतापरी देवी के घर से दो अज्ञात ठग महिला का एक मंगलसूत्र और 11 हजार कैश दिनदहाड़े ठगकर फरार हो गए। पीड़ित की ओर से अज्ञात ठग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना की पुलिस को एक आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि 16 अप्रैल की सुबह दो अज्ञात व्यक्ति एक बाइक से उसके घर आया। वह अपने आप को उसका गुरुभाई बताते हुए उसके घर के अंदर प्रवेश कर गया‌। वह घर की विभिन्न समस्याओं का बखान करते हुए इससे छुटकारा दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद दोनों ने तांत्रिक अनुष्ठान शुरू कर दिया। उसकी पुत्रवधु ममता देवी से मंगलसूत्र मांगकर अरवा चावल में रखवा दिया। दोनों ठग वहां खड़ी उसकी पुत्री रागनी को पीने का पानी, उसे फूल लाने और उसकी पुत्रवधु को जल चढ़ाने में व्यस्त कर दोनो ठग मंगलसूत्र और 11 हजार रुपए कैश लेकर वहां से चंपत हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।