जिले में 92855 मरीजों को मिला आयुष्मान कार्ड से इलाज का लाभ
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में 7 वर्षों में 92,855 मरीजों ने आयुष्मान कार्ड से उपचार कराया है। स्वास्थ्य विभाग ने 119.13 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जनपद के 6.49 लाख लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं। यह योजना सभी...

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में सात साल में 92 हजार 855 मरीजों ने आयुष्मान कार्ड से उपचार कराकर लाभ लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल/चिकित्सकों को करीब 119.13 करोड़ रुपये भुगतान भी किया है। खास बात यह है कि उप्र के 75 जिलों में जनपद मुजफ्फरनगर का आयुष्मान कार्ड बनाने में छठा स्थान है। इस समय जनपद के करीब 6.49 लाख लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की थी। इसका उद्देश्य सभी के लिए स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाना रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रह सके। वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर में 6 लाख 49 हजार 262 लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। इनमें से करीब 92855 लोगों ने आयुष्मान कार्ड का लाभ लेकर विभिन्न बीमारियों का इलाज भी कराया है। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि जिलेभर में आयुष्मान योजना के तहत 36 प्राइवेट और 11 सरकारी अस्पताल पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य पात्रता की श्रेणी में आने वाले सभी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की है। अब 70 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बुजुर्गों का भी गोल्डन कार्ड बनवाया जा रहा है।
-----
यह भी जानें...
1. आयुष्मन योजना गरीब और कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।
2. लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती होने, जांच और दवाइयों का खर्च कवर होता है।
3. योजना का उद्देश्य भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार करना है।
4. बिना आय परवाह किए 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी स्वास्थ्य कवरेज मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।