Police Summons Seven in Mobile Case Linked to Former MLA Shah Nawaz Rana मोबाइल प्रकरण: पूर्व विधायक शाहनवाज राना से बात करने वाले सात लोगों को भेजे नोटिस , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Summons Seven in Mobile Case Linked to Former MLA Shah Nawaz Rana

मोबाइल प्रकरण: पूर्व विधायक शाहनवाज राना से बात करने वाले सात लोगों को भेजे नोटिस

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जुड़े मोबाइल मामले में पुलिस ने सात लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं। राणा, जो जीएसटी चोरी के आरोप में जेल में हैं, ने मोबाइल से लगातार बात की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल प्रकरण: पूर्व विधायक शाहनवाज राना से बात करने वाले सात लोगों को भेजे नोटिस

मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल के मामले में पुलिस ने सात लोगों को नोटिस जारी करते हुए पूछताछ के लिए तलब किया है। जिला कारागार से पूर्व विधायक ने इनसे लगातार मोबाइल पर बात की थी। इनमें से तीन लोग पूर्व विधायक के परिवार के हैं। जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पहले जिला कारागार और अब चित्रकूट जेल में बंद हैं। पूर्व विधायक से मुजफ्फरनगर जिला कारागार की पृथकवास बैरक में एक मोबाइल बरामद हुआ था। इस संबंध में नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उसमे चल रहा सिम उनके समधी पूर्व विधायक मौ. गाजी ने अपने नौकर आमिर की आईडी पर निकलाकर दिया था।

इस संबंध में पूर्व विधायक मौ. गाजी भी जिला कारागार में बंद है। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बरामद मोबाइल की सीडीआर खंगाली तो पूर्व विधायक ने सात नंबरों पर लगातार जिला कारागार से बात की। अब पुलिस ने इनकी आईडी निकलवाकर उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर तलब किया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना कि सात लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए हैं₹।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।