Gopalganj District Collector Court Timing Changes to Resolve Lawyers Issues कल से समाहर्ता का कोर्ट प्रातः कालीन चलेगा , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj District Collector Court Timing Changes to Resolve Lawyers Issues

कल से समाहर्ता का कोर्ट प्रातः कालीन चलेगा

गोपालगंज में समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी कोर्ट का समय बदला गया है। अब कोर्ट दोपहर साढ़े बारह बजे से चलेगा। हाजिरी और प्रपत्र जमा करने की अवधि सुबह साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक होगी। वकीलों की समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 29 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
कल से समाहर्ता का कोर्ट प्रातः कालीन चलेगा

गोपालगंज, विधि संवाददाता । समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी गोपालगंज का कोर्ट गुरुवार से दोपहर साढ़े बारह बजे से चलेगा। वहीं हाजिरी पैरवी और अन्य प्रपत्र जमा करने की अवधि सुबह के साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक निर्धारित की गई है। इस संबंध में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आदेश जारी कर दिया है। मालूम हो कि सिविल कोर्ट का संचालन प्रातः कालीन हो रहा है और समाहर्ता कोर्ट का संचालन दीवाकालीन होने से वकीलों को व्यवहारिक परेशानी हो रही है। इस संबंध में जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने डीएम को आवेदन देकर समाहर्ता कोर्ट के संचालन समय को बदलने का आग्रह किया था। उनके अनुरोध पर विचार करते हुए समय परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।