शादी की जिद करने पर की थी विवाहिता की हत्या
Mathura News - बरसाना पुलिस ने गायब विवाहिता का शव कुएं से मिलने के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने गर्भवती होने और शादी की जिद से परेशान होकर विवाहिता का गला दबाकर हत्या की और शव कुएं में फेंक दिया।...

थाना बरसाना पुलिस ने पांच दिन पूर्व गायब विवाहिता का शव कुएंं से मिलने के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। आरोपी ने गर्भवती होने और शादी की जिद से परेशान हो विवाहिता की गला दबाकर हत्याकर शव कुएं में फेंक दिया था। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को गांव ब्रिजवारी निवासी विवाहिता गायब हो गयी थी। परिजनों ने उसकी तलाश की। कहीं पता न चलने पर 25 अप्रैल को थाना बरसाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस तलाश कर रही थी, तभी शनिवार रात जैंत पुलिस ने गांव जैंत सिहाना क्षेत्र में कुएं से विवाहिता का शव बरामद कर लिया। इसकी शिनाख्त सोमवार को मृतका के पिता, ससुरालियों द्वारा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।