Municipal Commissioner Gaurav Kumar Inspects City Finds Severe Dirt Issues Warnings to Officials नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली भीषण गंदगी, अफसरों को फटकार , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Commissioner Gaurav Kumar Inspects City Finds Severe Dirt Issues Warnings to Officials

नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली भीषण गंदगी, अफसरों को फटकार

Lucknow News - नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली भीषण गंदगी, अफसरों को लगाई फटकार लखनऊ। प्रमुख

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली भीषण गंदगी, अफसरों को फटकार

नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली भीषण गंदगी, अफसरों को लगाई फटकार लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

नगर आयुक्त गौरव कुमार को मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान काफी गंदगी मिली। जोन तीन की स्थिति सबसे खराब मिली। यहां गंदगी देख नगर आयुक्त काफी नाराज हुए। इसके लिए उन्होंने जोनर सेनेटरी अफसर जितेंद्र गांधी को कड़ी फटकार लगाई। चेतावनी दी है कि अगर दोबारा गंदगी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने नाला सफाई का भी काम देखा। उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते इलाके की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश किया।

हैदर कैनाल नाले का निरीक्षण, सफाई कार्यों की समीक्षा

सुबह 6:20 बजे नगर आयुक्त हैदर कैनाल नाले पर पहुंच गए। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा नाले की सफाई कराई जा रही है। उन्होंने सफाई कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि बारिश के समय जलभराव की समस्या से शहरवासियों को राहत मिल सके।

-------- -----

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए एकेटीयू परिसर के आसपास सफाई का निर्देश

नगर आयुक्त ने जोन-3 स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय कैंपस और उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। यहां उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री कुमार ने क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश जेडएसओ को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों की सफाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। अगर आगे कोई गंदगी पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

--------

जनगणना कार्यालय के पास सीएम ग्रिड कार्यों की प्रगति देखी

नगर आयुक्त ने जोन-3, अलीगंज स्थित जनगणना कार्यालय के पास चल रहे सीएम ग्रिड कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य प्रगति का जायजा लेते हुए परियोजना की गति में तेजी लाने पर जोर दिया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने को कहा। महानगर में सीएम ग्रिड परियोजनाओं की समग्र समीक्षा भी की। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में अनावश्यक देरी न हो और शहरवासियों को शीघ्र बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज कुमार, मुख्य अभियंता (सिविल) महेश वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।