माटीकला के कारीगरों को मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान
Kushinagar News - कुशीनगर में उप्र माटीकला बोर्ड की मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत, माटीकला से संबंधित उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। 5% उद्यमी अंशदान और 95% बैंक ऋण...

कुशीनगर। उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में माटीकला से संबंधित निर्माण व सजावटी समान बनाने के लिए उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से परम्परागत अभ्यर्थियों को 10 लाख रूपये तक के परियोजना लागत पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कामगारों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने बताया कि योजना के तहत परियोजना लागत का 5 प्रतिशत उद्यमी अंशदान तथा 95 प्रतिशत बैंक ऋण अनुमन्य होगा। इसमें पूंजीगत ऋण धनराशि पर नियमानुसार 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायगी। इच्छुक अभ्यर्थी माटीकला बोर्ड के पोर्टल upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कापी कार्यालय में जमा करें। योजना के बारे में अधिक जानकारी किसी भी कार्य दिवस के दिन कार्यालय में पहुंचकर ली जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।