Safety Concerns Over High-Tension Power Lines at Kusinagar School कंपोजिट विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSafety Concerns Over High-Tension Power Lines at Kusinagar School

कंपोजिट विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन

Kushinagar News - कुशीनगर के फाजिलनगर क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन बिजली के तार गुजर रहे हैं। इससे शिक्षकों और अभिभावकों को चिंता है कि कोई हादसा न हो। बिजली निगम ने अभी तक इसे हटाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 29 April 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
कंपोजिट विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन

कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के नदवा विशुनपुर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय की छत से होकर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इससे शिक्षकों सहित अविभावकों को चिंता लगी रहती है कि कोई हादसा न हो जाए। बिजली निगम की तरफ से इसका कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जा रहा है।

इस विद्यालय के अंदर खेल मैदान में एक बिजली का खंभा है। उस खंभे से होकर बिजली का तार कक्षा एक से कक्षा पांच के बच्चों के पढ़ने वाले कमरे के ठीक उपर से होकर गुजरता है। तार को हटवाने के लिए ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापक ने अपने-अपने स्तर से प्रयास किया, लेकिन तार नहीं हटाया गया। अब विद्यालय के अध्यापकों तथा बच्चों के अभिभावकों को हमेशा यह चिंता सता रही है कि तार टूटकर गिरने से कोई हादसा न हो जाए।

इसके लिए पिछले वर्ष जब गांव में बिजली निगम का कैंप लगा था, उस समय जेई आए थे। उस समय जेई को साथ लाकर दिखाया था। जेई ने माना था कि यह तार-पोल बहुत ही खतरनाक है। इसे मैं बहुत जल्द हटवाने की व्यवस्था करुंगा, लेकिन अब तक नहीं हट सका।

विश्वविजय सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

तीन साल पहले बेसिक शिक्षा विभाग से सूचना मांगी गई थी कि जिन विद्यालयों के ऊपर से बिजली का तार जा रहा हो, लिखित रूप से सूचना दें। ताकि पोल और तार तत्काल हटवाए जा सकें, लेकिन अब तक तार-पोल नहीं हटाए गए।

राय बहादुर सिंह, प्रधानाध्यापक

समस्या गंभीर है। मैं बहुत जल्द जांच कराकर बिजली का पोल तथा तार हटवाने का प्रयास करुंगा।

अशोक कुमार, एसडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।