बकाए 17 कनेक्शन कटे, एक पर एफआईआर
Deoria News - देवरिया में हाइलास फीडर रेलवे पर चेकिंग अभियान के दौरान 17 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। एक उपभोक्ता पर मीटर शंट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। कुल 108 उपभोक्ताओं की जांच की गई, जिसमें 3.45...

देवरिया, निज संवाददाता। हाइलास फीडर रेलवे पर अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सोमवार को रामलीला मैदान विद्युत उप केंद्र से जुड़े हाइलास वाले रेलवे फीडर पर चेकिंग अभियान चला। इस दौरान बकाए में कुल सत्रह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जबकि मीटर शंट कर विद्युत उपभोग करते पकड़े जाने पर एक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एसई के निर्देश पर उपखंड अधिकारी चंद्रभूषण कुमार, विजिलेंस टीम एवं अवर अभियंता शशांक चौबे के साथ संयुक्त टीम बना कर चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने बजाजी गली, आर्य समाज गली, बरहज गली में किया गया। इस दौरान कुल 108 उपभोक्ताओं का परिसर जांच किया गया 17 बकायेदारों की लाइन काटी गई। एक उपभोक्ता के यहां मीटर से छेड़छाड़ कर मीटर में शंट ( प्रतिरोधक) लगा कर विद्युत का उपभोग किया जा रहा था। जिन पर धारा 135 के तहत एफआईआर किया गया। जबकि 3 लाख 45 हजार रुपए जमा कराया गया। विभाग द्वारा चलाये गए अब तक के चेकिंग अभियान में कुल 1900 उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच हो चुकी है। जिसमें अब तक कुल 33 उपभोक्ताओं पर एफआईआर, 104 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। 915 स्मार्ट मीटर लगाए गए तथा 30 नए कनेक्शन दिए गए है तथा लगभग 1.25 करोड़ रुपए जमा कराए गए। यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा। इस संबंध में उप खण्ड अधिकारी ने बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उपभोक्ता समय से विद्युत बिल जमा करें एवं विद्युत की चोरी करने से बचे जिससे कि कार्रवाई से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।