Dhami government Pahalgam attack instructions to increase security religious tourist places Uttarakhand पहलगाम हमले के बाद ऐक्शन में धामी सरकार, उत्तराखंड में धार्मिक-पर्यटन स्थलों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dhami government Pahalgam attack instructions to increase security religious tourist places Uttarakhand

पहलगाम हमले के बाद ऐक्शन में धामी सरकार, उत्तराखंड में धार्मिक-पर्यटन स्थलों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, साथ ही गर्मियों के सीजन में पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद ऐक्शन में धामी सरकार, उत्तराखंड में धार्मिक-पर्यटन स्थलों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

Pahalgam Attack: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को उत्तराखंड में धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेली-फड़, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के सत्यापन में तेजी लाने की हिदायत दी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, साथ ही गर्मियों के सीजन में पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में इन सभी स्थानों की नियमित निगरानी करते हुए वहां फोर्स के अलावा खुफिया तंत्र की तैनाती भी की जाए।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर यातायात प्रबंधन और सड़कों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रा में स्थानीय घोड़ा-खच्चर संचालकों को प्राथमिकता दी जाए। यात्रा मार्गों पर रेट लिस्ट चेक कर ली जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आवर रेटिंग की शिकायत न आए।

अस्पतालों में बिजली कटौती न की जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए नियमित फॉगिंग व जागरूकता अभियान चलाया जाए। अस्पतालों में बिजली कटौती न करने और गर्मियों में प्रदेश में बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने को कहा। कैंचीधाम वार्षिकोत्सव के मद्देनजर सड़कों की बेहतर स्थिति के साथ पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

10 करोड़ तक टेंडर स्थानीय लोगों को मिले

सीएम ने निर्देश दिए कि 10 करोड़ रुपये तक के टेंडर स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाएं। उन्होंने जिलाधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि स्मार्ट मीटर की प्रगति की नियमित निगरानी की जाए। विद्युत बिल की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।