क्यूआर कोड से भी होगा मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग को आवेदन
Kushinagar News - कुशीनगर में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत 2025-26 के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह योजना ग्रामीण और...

कुशीनगर। निज संवाददाता समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग में आवेदन की प्रक्रिया शुरु है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण व वंचित वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिये सशक्त बनाना है।
कोचिंग कार्यक्रम का संचालन जिले के विभिन्न कॉलेजो में किया जायेगा। योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों को यूपीएससी, नीट, जेईई, एनडीए व अन्य प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये विषय विशेषज्ञों द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही अध्ययन सामग्री, आवश्यक नोट्स तथा पाठ्य पुस्तकें भी नि:शुल्क वितरित की कराया जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 7 मई तक इस लिंक अथवा प्रदत्त क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त सभी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित आवेदन पत्र विकास भवन स्थित कार्यालय में स्वयं या पंजीकृत डाक के माध्यम से नीयत तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि विलंब से प्राप्त और अपूर्ण आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार इस योजना के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना चाहती है, जो उनकी शैक्षिक व व्यावसायिक महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये सके। जिला प्रशासन ने सभी पात्र विद्यार्थियों से इस सुनहरे अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।