Entrepreneurship Dialogue Program Held at Deoria Polytechnic College to Inspire Startups उद्यमियों को अपना रोल मॉडल बनाएं युवा : कश्मीरी लाल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsEntrepreneurship Dialogue Program Held at Deoria Polytechnic College to Inspire Startups

उद्यमियों को अपना रोल मॉडल बनाएं युवा : कश्मीरी लाल

Deoria News - देवरिया में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जागृति उद्यम केंद्र द्वारा उद्यमिता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप के विकास और भविष्य के बारे में जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 29 April 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
उद्यमियों को अपना रोल मॉडल बनाएं युवा : कश्मीरी लाल

देवरिया, निज संवाददाता। जागृति उद्यम केंद्र द्वारा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को उद्यमिता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को स्टार्टअप के विकास और सुनहरे भविष्य के बारे में जानकारी दी गई। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा कि छात्र जीवन में रोल मॉडल का चुनाव करना बेहद जरूरी है। मेरी नजर में उद्यमी से बड़ा रोल मॉडल आपके लिए कोई नहीं हो सकता। खुद को स्वावलंबी बनाने के साथ इनका योगदान देश निर्माण में भी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि पढ़ाई के दौरान ही कमाई का जुनून पालिए और 'नेशन फर्स्ट, स्वदेशी मस्ट' की धारणा के साथ आगे बढ़िए। आज की बेटियां भी स्टार्टअप की ओर तेजी से अग्रसर हो रही हैं। नौकरी में संभावनाएं सीमित हैं, जबकि स्टार्टअप में असीमित संभावनाएं छिपी हैं।

गोरक्ष प्रांत के पूर्णकालिक कार्यकर्ता शुभम त्रिपाठी ने कहा कि उद्यमिता संवाद का उद्देश्य देश को पुनः विश्वगुरु बनाना है। यह तभी संभव है जब हर युवा उद्यमी सोच के साथ आगे बढ़ेगा। तकनीकी शिक्षा से जुड़े युवाओं से समाज की अपेक्षा अधिक है। मानवीय मूल्यों पर केंद्रित तकनीकी आधारित उद्यमिता भारत की पहचान को स्थापित करेगी।

जागृति उद्यम केंद्र के असिस्टेंट प्रोग्रामिंग मैनेजर अनुराग तिवारी ने कहा कि देश में पिछले दस वर्षों के दौरान जिस प्रकार स्टार्टअप का विकास हुआ है, वह अकल्पनीय है। आज हर क्षेत्र में उद्यमिता का माहौल नजर आ रहा है। जिससे हम गर्व से कह सकते हैं कि आने वाला दशक भारत का स्वर्णिम युग होगा। स्टार्टअप्स के लिए पूरा तंत्र खड़ा किया जा चुका है और सरकार हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रही है।

भाषण प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रशांत कुमार चौबे ने प्रथम स्थान, ज्योति कुशवाहा ने द्वितीय स्थान और पंकज शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में, पॉलिटेक्निक के छात्रों को कश्मीरी लाल द्वारा युवा उद्यमिता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के पूर्वी क्षेत्र समन्वयक अनुपम श्रीवास्तव, प्रांत संयोजक धीरज राय, नरेंद्र मिश्र, रामाश्रय तिवारी, समीक्षा शुक्ला तथा जागृति उद्यम केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर मनीष बजाज, कंटेंट राइटर बैकुंठनाथ शुक्ल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।