Police Arrests Roman in Notorious Naushad Murder Case Love Triangle Turns Deadly नौशाद हत्याकांड: फरार रोमान गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Arrests Roman in Notorious Naushad Murder Case Love Triangle Turns Deadly

नौशाद हत्याकांड: फरार रोमान गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Deoria News - देवरिया के चर्चित नौशाद हत्याकांड में पुलिस ने फरार आरोपी रोमान को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि नौशाद की पत्नी रजिया ने रोमान के साथ मिलकर प्रेम में बाधा बनने पर उसकी हत्या की थी। रोमान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 29 April 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
नौशाद हत्याकांड: फरार रोमान गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

मईल(देवरिया), निज संवाददाता। जिले के चर्चित नौशाद हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपी रोमान को पुलिस ने सोमवार को लक्ष्मण चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने रोमान को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फरार एक अन्य आरोपी हिमांशु की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है। प्रेम में बाधा बनने पर नौशाद की पत्नी रजिया सुल्ताना ने प्रेमी रोमान के साथ मिलकर हत्या कर शव को तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद की पत्नी रजिया सुल्ताना से उसके भांजा रोमान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम में बाधा बनने पर रजिया सुल्ताना ने अपने प्रेमी रोमान व उसके दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर 19 अप्रैल की रात घर में ही धारदार हथियार से वार कर नौशाद की हत्या कर दी थी। इसके बाद सूटकेस में शव को रख कर तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने 21 अप्रैल को घटना का पर्दाफाश कर नौशाद की पत्नी रजिया सुल्ताना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि घटना में शामिल रोमान व हिमांशु फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मईल थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चौराहे के समीप से रोमान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रोमान पुत्र एहसान अहमद निवासी भटौली थाना मईल ने घटना कारित करना कबूल कर लिया। घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी पुलिस बरामद कर चुकी है।

---------------------------------------

घटना को अंजाम देने के बाद रोमान बोलेरो लेकर सट्टा में गया था सलेमपुर

रोमान बोलेरो भाड़े पर चलाने का कार्य करता था। गिरफ्तार रोमान ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह घर गया था। इसके बाद शाम को वह बोलेरो लेकर सलेमपुर में एक लगन में गया था। जब उसको जानकारी हुई कि पुलिस घटना की तह में पहुंच गई है तो वह बोलेरो सलेमपुर में ही छोड़ कर फरार हो गया। वह भागने के बिहार, बलिया समेत कई जगहों पर रहा। अचानक पुलिस को उसका लोकेशन मिल गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

--------------------------------

नौशाद के साथ नहीं, रोमान के साथ ही रहना चाहती थी रजिया

प्रेम कर नौशाद के साथ रजिया सुल्ताना ने निकाह किया था। रोमान ने बताया कि चार वर्ष से दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया था। रजिया सुल्ताना अब उसके साथ पत्नी की तरह रहती थी। जब भी नौशाद आता था तो उसे जल्द से जल्द विदेश भेज देने के लिए दबाव बनाने लगती। एक वर्ष पहले जब दोनों रंगे हाथ पकड़ लिए गए तो नौशाद रजिया सुल्ताना के साथ सख्ती दिखाने लगा। नौशाद के जाने के बाद दोनों पुन: एक हो गए थे। रजिया सुल्ताना व नौशाद के बीच रोमान के प्रेम को लेकर आए दिन विवाद होते थे। प्रेम में बांधा बनने पर दोनों ने मिलकर हमेशा के लिए नौशाद को हटा दिया। जेल जाते समय रोमान को अपने कृत्य पर अफसोस हो रहा था। बार-बार वरिष्ठ उप निरीक्षक से वह पूछ रहा था कि कब तक वह जेल से छूट जाएगा।

--------------------------

2020 में रोमान पर दर्ज हुआ था डकैती का केस

रोमान शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का रहा है। उसके विरुद्ध 2020 में बलवा, मारपीट, हत्या के प्रयास, तोडफोड़, डकैती, 7 सीएलए एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।