some swung on window other lay on ground fire brigade rescue 70 people from ghaziabad building कोई खिड़की पर झूला, तो कोई जमीन पर लेटा; गाजियाबाद की इमारत से फायर ब्रिगेड ने 70 को बचाया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newssome swung on window other lay on ground fire brigade rescue 70 people from ghaziabad building

कोई खिड़की पर झूला, तो कोई जमीन पर लेटा; गाजियाबाद की इमारत से फायर ब्रिगेड ने 70 को बचाया

गाजियाबाद के एक व्यावसायिक भवन में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग और धुएं के कारण 100 से अधिक लोग फंस गए। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे में 70 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि बाकी खुद निकल आए।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 29 April 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
कोई खिड़की पर झूला, तो कोई जमीन पर लेटा; गाजियाबाद की इमारत से फायर ब्रिगेड ने 70 को बचाया

गाजियाबाद के एक व्यावसायिक भवन में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग और धुएं के कारण 100 से अधिक लोग फंस गए। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे में 70 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि बाकी खुद निकल आए। तबीयत बिगड़ने पर सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने के बाद जान बचाने के लिए किसी ने खिड़की से कूदने की कोशिश की तो कई जमीन पर लेटकर मदद का इंतजार करने लगा। दमकलकर्मियों के पहुंचने पर बिल्डिंग में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

आदित्य बिल्डिंग से धुएं का गुबार निकलता देखकर पूरे आरडीसी में हड़कंप मच गया। आसपास से भी काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बिल्डिंग में ऊपर जाने का प्रयास किया, लेकिन सीढ़ियों पर धुआं होने के कारण बेबस हो गए। उधर, बिल्डिंग में फंसे लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में लगे अग्निशामक सिलेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग तो भीषण नहीं थी, लेकिन धुएं ने बिल्डिंग के सीढ़ियों वाले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। पिछले दिनों हुए बड़े अग्निकांडों को याद कर बिल्डिंग में फंसे लोग सहम गए।

कुछ लोगों ने सीढ़ियों से निकलने का प्रयास किया, लेकिन धुएं के चलते नहीं निकल सके। इसके बाद लोग खिड़की से झांककर मदद के लिए चिल्लाने लगे। जान जाने के डर से कुछ लोग नीचे कूदने के लिए खिड़कियों से लटक गए तो कुछ लटककर निचली मंजिल के एसी आउटर या छज्जे पर आ गए। मौके पर जमा भीड़ ने उन्हें हिम्मत बंधाते हुए न कूदने की सलाह दी। इसी बीच दमकल विभाग की गाड़ियां आनी शुरू हो गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया।

नौ साल बाद फिर दिखा आग का खौफनाक मंजर

आरडीसी में आग लगने के बाद नौ साल पहले हुए भीषण अग्निकांड का खौफनाक मंजर लोगों के जेहन में आ गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग 14 मई 2016 को राजनगर सेक्टर 14 स्थित इमारत में लगी आग को याद कर रहे थे। इंडिया मार्ट के दूसरे तल पर एसी फटने से लगी आग में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति आग से बचने को दूसरी मंजिल से ही कूद गया था। सड़क पर सिर के बल गिरकर उसकी भी मौत हो गई थी।