बड़े पुलिस अधिकारी को मंच पर थप्पड़ मारने वाले थे सिद्धारमैया, कांग्रेस नेताओं ने रोका, देखें वीडियो
इस दौरान उन्हें कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया और माइक बंद किया। उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता शांत करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नए विवादों में फंस सकते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस के एक बड़े अधिकारी को मंच पर थप्पड़ मारने का इशारा करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, इसे लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं दी है। पहले ही पहलगाम हमले को लेकर दिए बयान के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
खबर है कि यह मामला 'संविधान बचाओ' कार्यक्रम का है, जहां सीएम सिद्धारमैया जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उस दौरान भारतीय जनता पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता पहुंचीं और उनका विरोध किया। साथ ही उन्हें काले कपड़े दिखाए गए। इसके बाद देखा जा सकता है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी को मंच पर बुलाया और फटकार लगाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी ASP यानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण भारमणि हैं। उन्हें स्टेज सिक्योरिटी के लिए नियुक्त किया गया था। वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रदर्शनों पर गुस्साए सिद्धारमैया पहले पुलिस अधिकारी को फटकार लगा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एएसपी को थप्पड़ मारने के लिए भी हाथ उठाया।
हालांकि, इस दौरान उन्हें कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया और माइक बंद किया। उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता शांत करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
पहलगाम पर बयान देकर फंसे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा था, 'हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। शांति होनी चाहिए और केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोग सुरक्षित महसूस करें।' उन्होंने रविवार को भाजपा और मीडिया पर बयान को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा था, 'मैंने कभी भी पाकिस्तान या आतंकवाद के खिलाफ युद्ध से मना नहीं किया..। मैंने कहा था कि युद्ध आखिरी रास्ता होना चाहिए और युद्ध हर चीज का समाधान नहीं है। ये भाजपाई और मीडिया बेवकूफ हैं और मेरी बात को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।'