Power Outage Disrupts Ticket Counter at Indara Station for Three Hours बिजली फाल्ट होने से टिकट काउंटर रहा प्रभावित, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPower Outage Disrupts Ticket Counter at Indara Station for Three Hours

बिजली फाल्ट होने से टिकट काउंटर रहा प्रभावित

Mau News - मऊ में इंदारा स्टेशन का टिकट काउंटर बिजली फाल्ट के कारण तीन घंटे तक बाधित रहा। सुबह 3 बजे बिजली गुल होने से कम्प्यूटर काम नहीं कर रहा था। तकनीकी कर्मियों ने 7:30 बजे फाल्ट ठीक किया, जिसके बाद टिकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 29 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
बिजली फाल्ट होने से टिकट काउंटर रहा प्रभावित

मऊ। बिजली फाल्ट आ जाने से इंदारा स्टेशन का टिकट काउंटर तीन घंटे तक बाधित रहा। इस बीच यात्रियों को टिकट नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 7 बजकर तीस मिनट पर फाल्ट को सही कराया गया, तब टिकट काउंटर शुरू हो पाया। उसके बाद टिकट मिलना शुरू हो सका। सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे भोर में रेलवे काउंटर आफिस की बिजली गुल होने से कम्प्यूटर ने काम करना बंद कर दिया। कर्मियों ने यूपीएस आदि की जांच की, लेकिन बिजली की आपूर्ति चालू नहीं हुई। बिजली विभाग के तकनीकी कर्मियों को खराबी की सूचना दी। टीम ने लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर फाल्ट को ठीक कर कम्प्यूटर को चालू किया। इस बाबत इंदारा स्टेशन अधीक्षक प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया रात में तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। हालांकि, 7 बजकर 30 मिनट पर बन जाने से बिजली चालू हो गया, तब जाकर यात्रियों को टिकट मिलना शुरू हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।