पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन
Sambhal News - पहलवाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने मंगल बाजार में प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की, पुतला दहन किया और शहीदों...

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने पंवासा के मंगल बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और हमले में शहीद हुए निर्दोषों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष देवपाल सिंह यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि समूचा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए। विपक्षी पार्टियों को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय संकट में सरकार का साथ देना चाहिए। देवपाल सिंह यादव ने हमले में मारे गए पर्यटकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की और कहा कि भारत को अब आतंकवाद के समूल नाश की तैयारी करनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान अवधेश यादव, राजकुमार यादव, सतीश, विनय राघव, शिव कुमार यादव, सुनील, प्रयाग दत्त शर्मा, सुरेंद्र राघव, ओमवीर सहित अनेक किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।