संचारी रोगों से बचने के लिए स्वच्छता जरूरी
Mohoba News - इटावा के प्राथमिक विद्यालय सूखाताल में बी एच डब्लू किरन मिश्रा ने 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया। इसके बाद संचारी रोगों के बचाव पर एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें साफ-सफाई और स्वच्छ जल...
इटावा, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय सूखाताल में बी एच डब्लू किरन मिश्रा ने 10 बर्ष से अधिक आयु के बच्चों का टीका करणा किया गया । टीकाकरण के बाद संचारी रोगों के बचाव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में किरन मिश्रा ने संचारी रोगों के बचाव पर चर्चा करते हुए बताया कि संचारी रोग भगाना है साफ सफाई अपनाना है । राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्याक ने संचारी रोगों से बचने के लिए कहा स्वयं की सफाई के साथ साथ हमें अपने घर के आस पास भी साफ सफाई नियमित रूप से करते रहना चाहिए । इसके साथ ही स्वच्छ जल ही पीने के उपयोग में लें । खाना खाने से पहले और शौच के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से अनिवार्य रूप से धोएं । स्वयं की साफ सफाई एवं अपने आस पास की साफ सफाई रखने से हम अपने आप को कई वीमारियों बचाये रख सकते है। शिप्रा , संगीत, पिंकी प्रजापति, अनुपमा, रानी कुमारी, शिखा, प्रदीप कुमार सुशीला शिक्षा मित्र , सन्तोषी , आंगनवाड़ी कार्यकत्री बासु देवी आगन बाडी सहायिका मौजूद रही।प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने सभी का आभार प्रकट किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।