इटावा में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या
Etawah-auraiya News - चौबिया थाना क्षेत्र के गांव खेड़ाहेलू में एक प्रेमी को उसकी प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमी लवकुश पाल, जो 10 सालों से अपने बहनोई के पास रह रहा था, रात को प्रेमिका से मिलने गया था।...
बसरेहर, संवाददाता। चौबिया थाना क्षेत्र के गांव खेड़ाहेलू में सोमवार रात को प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। क्षेत्र के लवकुश पाल अपने बहनोई राजेश पाल पुत्र सदासुख निवासी खेडाहेलू थाना चौबिया के यहां 10 सालों से रह रहता था। वह सोमवार की रात को पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से मिलने गया था। इसकी जानकारी लड़की के पिता को हुई तो उन्होंने उसे घेरकर गोली मार दी। इसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक को हुई तो वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही एक को हिरासत में लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।