Mahila Samridhi Yojana women will not be able to withdraw full money rs 2500 from bank what is delhi govt plan बैंक से पूरे ₹2500 नहीं निकाल सकेंगी महिलाएं? दिल्ली सरकार का महिला समृद्धि योजना पर क्या प्लान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMahila Samridhi Yojana women will not be able to withdraw full money rs 2500 from bank what is delhi govt plan

बैंक से पूरे ₹2500 नहीं निकाल सकेंगी महिलाएं? दिल्ली सरकार का महिला समृद्धि योजना पर क्या प्लान

दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना के तहत हर माह 2500 रुपये तो देगी, लेकिन महिलाएं उसका एक हिस्सा ही बैंक खाते से निकाल सकेंगी। सरकार ने महिलाओं को योजना के तहत मिलने वाले पैसे का एक हिस्सा आरडी खाते में जमा करने का फैसला किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। बृजेश सिंहTue, 29 April 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
बैंक से पूरे ₹2500 नहीं निकाल सकेंगी महिलाएं? दिल्ली सरकार का महिला समृद्धि योजना पर क्या प्लान

दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना के तहत हर माह 2500 रुपये तो देगी, लेकिन महिलाएं उसका एक हिस्सा ही बैंक खाते से निकाल सकेंगी। सरकार ने महिलाओं को योजना के तहत मिलने वाले पैसे का एक हिस्सा आरडी खाते में जमा करने का फैसला किया है।

योजना की यह राशि एक निश्चित समय (लॉक इन पीरियड) के बाद ही निकाली जा सकेगी। वह लॉक इन पीरियड क्या होगा, कितनी रकम आरडी खाते में जमा होगी, इसका फैसला योजना लागू करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की बैठक में किया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने बीते 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी थी। इसे उप-राज्यपाल की भी हरी झंडी मिल चुकी है। सूत्रों मुताबिक, योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली 2500 रुपये की मासिक सहायता में से एक हिस्सा सीधे उनके सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) वॉलेट में भेजा जाएगा। इसे महिलाएं हर महीने निकाल सकेंगी, जबकि शेष राशि लाभार्थी के नाम पर एक आवर्ती जमा (रेकरिंग फिक्स्ड डिपॉजिट) खाते में जमा होगी।

सूत्रों के मुताबिक, योजना के लिए कुछ पात्रता मानदंड तय किए गए हैं। जैसे आवेदन करने वाली महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह दिल्ली में अंत्योदय या बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार से होनी चाहिए, जिसके पास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी वैध राशन कार्ड हो। एक परिवार से केवल एक महिला को ही योजना का लाभ मिलेगा।

परिवार की सबसे बड़ी महिला योजना की पात्र होगी। महिला के परिवार के सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा होना चाहिए या वे टीकाकरण कार्यक्रम का पालन कर रही हो। यदि ऐसा नहीं है, तो वह लाभ से वंचित रह सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण में इस योजना का लाभ लगभग 17 लाख महिलाओं को मिलने का अनुमान है।

यह है लॉक इन पीरियड

बैंक व पोस्ट ऑफिस में आवर्ती जमा जिसे रेकरिंग फिक्स्ड डिपॉजिट (आरडी) की योजना होती है। इसके तहत उस खाते में हर माह पैसा जमा होता है। उसमें प्रावधान होता है कि यह पैसा एक निश्चित समय के लिए जमा होगा। यानि उस दौरान आप उससे पैसा नहीं निकाल सकते है। यह एक साल, तीन साल या पांच साल का हो सकता है। इस पर बैंक ब्याज भी देता है।

योजना का बजट और इन्हें मिलेगा लाभ

● 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान योजना के लिए किया गया

● 08 मार्च को दिल्ली कैबिनेट ने योजना को दी थी मंजूरी

● 17 लाख से अधिक महिलाओं को मिल सकता है लाभ

● 21 से 60 साल की उम्र वाली महिलाएं होंगी पात्र