Fraud at SBI ATM in Loyabad Victim Loses 5000 Due to Malicious Clip लोयाबाद एसबीआई एटीएम से प्राइवेट चालक के साथ पांच हजार की ठगी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFraud at SBI ATM in Loyabad Victim Loses 5000 Due to Malicious Clip

लोयाबाद एसबीआई एटीएम से प्राइवेट चालक के साथ पांच हजार की ठगी

लोयाबाद में एसबीआई एटीएम में ठगी की घटना हुई। देवानंद चौहान ने ₹5000 की निकासी की कोशिश की, लेकिन पैसा नहीं आया। एटीएम में शातिरों द्वारा लगाया गया क्लिप पैसा फंसाने के लिए था। पुलिस ने जांच की, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
लोयाबाद एसबीआई एटीएम से प्राइवेट चालक के साथ पांच हजार की ठगी

लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, मदनाडीह एसबीअई बैंक परिसर में स्थित एसबीआई एटीएम में सोमवार की दोपहर प्राइवेट वाहन चालक व्याक्ति के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि कनकनी चार नंबर निवासी देवानंद चौहान एटीएम से पांच हजार रुपये की निकासी के लिए प्रोसेस किया था, लेकिन एटीएम से पैसा बाहर नहीं आया। जबकि पैसा कटने का मैसेज उनके मोबाईल में आ गया। जिसके बाद वह कर्मी परेशान हो गया। एसबीआई बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी। सूचना पर लोयाबाद पुलिस भी पहुंच गयी। भुक्तभोगी देवानंद ने पूरे घटनाक्रम के बारें में पुलिस को बताया। एटीएम की जांच के दौरान पुलिस ने एक चदरे का क्लिप को बाहर निकाला, जो किसी शातिर द्वारा लगाया गया था। इसके बाद दूसरे ग्राहक ने पांच सौ रुपये की निकासी के लिए प्रोसेस किया तो उसका पैसा बाहर आ गया। लेकिन देवानंद का पैसा नहीं आया। बताया जाता है कि शातिरों ने एटीएम के चदरे का क्लिप डालकर छोड़ रखा था, ताकि पैसा फंस जाये और बाद में पैसे शातिरों के हाथ लग जाए। ज्ञात हो कि यहां के एटीएम में कई बार पैसा ठग की घटना घट चुकी है। कभी झांसा देकर एटीएम बदल लिया गया तो कभी क्लिप लगाकर पैसे ठग लिया गया। इसके बाबजूद स्थानीय बैंक मैनेजर द्वार कोई सुरक्षात्मक पहल नहीं उठाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।