Distribution of Free Pass Machines to Retail Fertilizer Sellers in Mau खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को वितरित किया पास मशीन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDistribution of Free Pass Machines to Retail Fertilizer Sellers in Mau

खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को वितरित किया पास मशीन

Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सात खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को नि:शुल्क पास मशीन का वितरण किया। इससे किसानों को खतौनी के अनुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह कदम उर्वरक वितरण में पारदर्शिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 29 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को वितरित किया पास मशीन

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सात खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के बीच प्रतीकात्मक रुप से नि:शुल्क पास मशीन का वितरण किया। जिलाधिकारी ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को किसानों को उनकी खतौनी के हिसाब से पास मशीन की सहायता से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे उर्वरक वितरण में पारदर्शिता आएगी तथा उर्वरकों की कालाबाजारी भी रोकने में मदद मिलेगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 563 खुदरा उर्वरक विक्रेता की दुकानें हैं। जिनमें से 255 खुदरा विक्रेताओं के पास पहले से मशीन थी। अभी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) नामक संस्था द्वारा कुल 171 पास मशीन जनपद को उपलब्ध कराई गई है। जिनका वितरण किया जाना है। इसके अलावा अगले चरण में शेष अन्य खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को भी पास मशीन उपलब्ध करा दी जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खतौनी के हिसाब से किसानों को अंगूठा लगाने के बाद ही उर्वरक मिलेगा। इसके अलावा पास मशीनों के माध्यम से उर्वरक बिक्री करने पर उर्वरक बिक्री से संबंधित स्पष्ट लेखा-जोखा भी उपलब्ध रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।